• Friday, 17 October 2025
माँ दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शेखपुरा 112 रनों से विजयी

माँ दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शेखपुरा 112 रनों से विजयी

Vikas

शेखपुरा।

जिले के घाटकुसुम्भा प्रखण्ड के भदौन्स गांव में शुरू हुए मां दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में शेखपुरा स्पोर्टिंग क्लब शेखपुरा की टीम ने पचना को 112 रनों के अंतर से पराजित किया।

टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन भदौसी ग्राम कचहरी के सरपंच भोला सिंह ने फीता काटकर किया।

टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस जीतने के बाद शेखपुरा टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए शेखपुरा टीम ने 3 विकेट गवांकर 12 ओवर में विशाल 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। शेखपुरा टीम की तरफ से उम्दा प्रदर्शन करते हुए पवन यादव ने 117 रन बनाया। जबकि टीम के अन्य बल्लेबाजों में सन्तोष अंजना ने 35 तथा भीम ने 20 रन बनाए।

पचना की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बबलू कुमार ने दो विकेट चटकाए। जबाब में खेलने उतरी पचना टीम के सारे बल्लेबाज 95 रन बनाकर पैवेलियन लौट आये। पचना टीम की तरफ से कुंदन ने 28 , पप्पू ने 25 तथा बबलू ने 20 रन बनाए। जबकि शेखपुरा की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने 4 तथा सन्तोष अंजना ने 3 विकेट चटकाए। मैच समाप्ति बाद शेखपुरा की टीम को 112 रनों से विजयी घोषित किया गया। विजेता टीम के बल्लेबाज पवन यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 क्रिकेट टीम भाग ले रही है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like