 
                        
        फेसबुक पर हुआ प्यार: शादीशुदा महिला दो वर्षीय बेटे को छोड़ प्रेमी संग झारखंड भागी
 
            
                फेसबुक पर हुआ प्यार: शादीशुदा महिला दो वर्षीय बेटे को छोड़ प्रेमी संग झारखंड भागी
शेखपुरा।
फेसबुक के जरिए शुरू हुए प्रेम प्रसंग के चलते सादर प्रखंड के हथियावा थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय महिला अपने दो साल के मासूम बेटे को घर में छोड़कर प्रेमी के पास झारखंड भाग गई। यह घटना 31 जनवरी की है, जिसके बाद महिला के पति ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और सहायक अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने झारखंड के देवघर जिले में छापेमारी कर फरार महिला को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया।
फेसबुक पर शुरू हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार, महिला की दोस्ती एक महीने पहले फेसबुक के माध्यम से देवघर जिले के सरामा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय प्रकाश दास से हुई थी, जो पेशे से ऑटो चालक है। फेसबुक पर बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे एक-दूसरे से शादी करने का निर्णय ले बैठे।
प्रेमी के साथ मंदिर में रचाई शादी
 
                                
                                
                                                
31 जनवरी को महिला अपने छोटे बेटे को घर में छोड़कर झारखंड के जसीडीह पहुंची, जहां प्रकाश ऑटो चलाता है। दोनों ने कुंडा मंदिर में शादी की और फिर विशनपुर गांव में प्रकाश के घर रहने लगे।
झारखंड पुलिस के सहयोग से शेखपुरा पुलिस ने महिला को बरामद कर मंगलवार को वापस शेखपुरा लाया। यहां महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया, जबकि प्रेमी युवक को आपसी समझौते के बाद पुलिस ने बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            