• Thursday, 16 October 2025
लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिलावासी :डीएमप्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करती डीएम इनायत खान व एसपी दयाशंकर

लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिलावासी :डीएमप्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करती डीएम इनायत खान व एसपी दयाशंकर

Vikas

शेखपुरा

देश मे लोकसभा चुनाव कराये जाने की विधिवत घोषणा के बाद सोमवार के दिन डीएम इनायत खान के जिलावासियों से लोक तंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी बढ़ चढ़कर निभाने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं को 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग निकटवर्ती मतदान केंद्र पर हरहाल में पहुंचकर करने की अपील की। सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा मतदान की घोषणा के बाद प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर जानकारी दे रही थी। प्रेस कांफ्रेंस में एसपी दयाशंकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद आदि भी मौजुद थे। डीएम ने प्रेस मीडिया को लोक तंत्र का सबसे बड़ा प्रहरी बताते हुआ कहा कि जिला में लोक सभा का मतदान 11 अप्रैल को किया जाना है। यह जिला दो लोक सभा का भाग है।

जिले का शेखपुरा विधान सभा जमुई संसदीय क्षेत्र और जिले का बरबीघा विधान सभा क्षेत्र नवादा संसदीय क्षेत्र का भाग है। दोनों के लिए चुनाव प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो जायेगा। 25 तारीख तक नामांकन भरने का काम किया जायेगा। इस दिन तक मतदता सूचि से छूटे लोग अपना नाम भी सूचि में जुड़वा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन का काम क्रमशः जमुई और नवादा में किया जाएगा।. मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ ही यहाँ भी चुनावी आदर्श आचार संहिता लागु हो गया है। साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अनुपालन के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिया है। आचार संहिता के उलंघन पर नजर रखने और कार्रवाई के लिए एक विशेष एंड्राइड एप सी- विजिल भी लांच किया गया है। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए विभिन्न प्रकार के 25 कोषांग का गठन किया है। सभी कोषांग अपने अपने निर्धारित कार्य शुरू कर दिए हैं।प्रेस कांफ्रेंस में एसपी दयाशंकर ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 27 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाने का आंकलन किया है। इस सम्बन्ध में 20 कंपनी केन्द्रीय बल सीआरपीएफ और 07 कंपनी जिला पुलिस बल की मांग कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि पिछले लोक सभा या विधान सभा चुनाव के समय यहाँ किसी भी प्रकार के चुनावी हिंसा का इतिहास नहीं है। उसके बाद भी जिले के 09 प्रवेश मार्ग पर पुलिस नाका बनाया जा रहा है। इसके अलावे जिले के शहरी इलाके में 22 स्थायी पुलिस चेक पोस्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नक्सल क्षेत्र के जिलो से घीरे रहने के कारण जिले की सीमा पर विशेष चौकसी की व्यवस्था की गयी है। जिले के 07 खूंखार माने जाने वाले वाले 07 के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई का भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगो को चुनाव के दौरान अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी। डीएम ने बताया कि जिला के दो विधान सभा यानि शेखपुरा और बरबीघा विधान सभा के मतदाता 497 मतदान केंद्र पर क्रमश जमुई और नवादा लोक सभा के प्रत्यासी के चयन के लिए वोट करेंगे। जिले के दोनों विधान सभा के 4,57,469 मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमे 240614 पुरुष और 215424 महिला मतदाता शामिल हैं। 763 जिले से बाहर नौकरी करने वाले मतदाता भी मतदान कर सकेंगे। डीएम इनायत खान ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जमुई लोक सभा सिट के लिए 242045 मतदता 263 मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे. उसी प्रकार नवादा संसदीय सीट के लिए कुल 215424 मतदता 234 मतदान केंद्र पर वोट डाल सकेंगे। जिला के ग्रामीण क्षेत्र में 418 और शहरी क्षेत्र में 79 मतदान केंद्र अवस्थित हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कमजोर वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। जिले के कुल 281 मतदान केंद्र और 341 टोलो को सम्वेदनशील चिन्हित कर इन क्षेत्र के मतदाता के बीच विश्वास पैदा करने का काम किया जा रहा है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like