• Sunday, 31 August 2025
दिल्ली से केंद्रीय टीम आई है सदर अस्पताल की जांच करने, लक्ष्य योजना का मिलेगा लाभ

दिल्ली से केंद्रीय टीम आई है सदर अस्पताल की जांच करने, लक्ष्य योजना का मिलेगा लाभ

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

शेखपुरा सदर अस्पताल की जांच करने के लिए केंद्रीय टीम पहुंची है। यह जांच केंद्र सरकार की लक्ष्य योजना के तहत निर्धारित मानकों को पूरा करने अथवा नहीं करने को लेकर किया जा रहा है । निर्धारित मानकों को पूरा करने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा अस्पताल को लक्ष्य का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

DSKSITI - Large

लक्ष्य का प्रमाण पत्र मिलने के बाद सदर अस्पताल को विशेष सुविधाएं और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे और भी उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं को इस अस्पताल में मुहैया कराया जाएगा। केंद्रीय टीम में डॉ अजय शंकर त्रिपाठी एवं डॉ एंटोनी सुई शामिल है। जबकि आरपीएम रूप नारायण शर्मा भी टीम के सदस्य हैं। वहीं स्थानीय सिविल सर्जन डॉ वीर कुमार सिंह, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शरद चंद्र, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सहित अन्य लोग भी अस्पताल में देखे गए और विभिन्न बिंदुओं पर जांच में सहायता किया जा रहा है। वहीं अस्पताल में केयर इंडिया एवं पीरामल फाउंडेशन की टीम सक्रिय दिखी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From