• Sunday, 31 August 2025
स्ट्रिंग ऑपरेशन!! डिजिटल सर्वे के नाम पर प्रति खेत 2000 की किसान से वसूली… अमीन का बीस लाख है टारगेट

स्ट्रिंग ऑपरेशन!! डिजिटल सर्वे के नाम पर प्रति खेत 2000 की किसान से वसूली… अमीन का बीस लाख है टारगेट

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा। शेखपुरा

यह एक स्ट्रिंग ऑपरेशन है। इस स्टिंग ऑपरेशन में आमीन के द्वारा प्रति खेत किसान से डिजिटल सर्वे में उनकी अपने ही खेत चढ़ाने के लिए ₹2000 मांगा जा रहा है। इस स्टिंग ऑपरेशन को किसान के द्वारा ही बनाया गया है। युवा किसान के द्वारा कथित तौर पर अमीन के द्वारा पैसा मांगे जाने की बात कही गई है और इसके लिए अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया है। हालांकि शेखपुरा न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता। यह दावा बनाने वालों का है।

यह मामला बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी गांव का है। हालांकि अमीन के द्वारा सर्वे में जमीन चढ़ाने के लिए सभी पंचायत में उगाई की जा रहे हैं।

इस ऑडियो और वीडियो को देखने सुनने के बाद आप समझ जाएगा कि किस तरह से किसानों से वसूली हो रही है। कथित तौर पर जिस अमीन के द्वारा इस उगाही की बात कही गई है उसके बारे में शिकायतकर्ता चुन्नू यादव ने बताया कि बरबीघा नगर के आनंदी भवन में बैठकर उगाही का काम अमीन मनीष कुमार के द्वारा किया जाता है।

20 लाख टारगेट

चंद्र कुमार के बनाए इस वीडियो में अमीन कहता है कि अगर सभी कागज सही रहा तो प्रति टोपरा दो हजार लगेगा।

उसने साफ कहा कि एक पंचायत से ₹2000000 वसूलने का टारगेट है। अब आप समझ सकते हैं कि किसानों के लिए यह कितनी बड़ी आफत है।

उधर इस संबंध में चंद्र यादव के द्वारा अधिकारियों को आवेदन दिया गया है आवेदन अधिकारी ने लेने से इंकार कर दिया। बावजूद चुन्नू यादव ने बताया कि डाक विभाग के द्वारा बरबीघा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम से उसने आवेदन भेज दिया है।

जांच में कहेंगे सब बात

DSKSITI - Large

चुन्नू यादव के साथ गांव के कई किसान हैं जो जांचकर्ता के सामने वसूली की बात कहने की को तैयार हैं।

सामस खुर्द, कुटोत पंचायत के किसान भी इसकी शिकायत कर रहे है। कुटोत निवासी एक किसान नवीन सिंह ने बताया कि अमीन ने उससे 50 हजार बसूल लिए नहीं देने पे उसकी जमीन दूसरे के नाम चढ़ा देने का भय दिखाया। सामस खुर्द के बभनबीघा निवासी एक किसान ने कहा कि पैसे के दम पे अमीन दूसरे के जमीन दूसरे के नाम पे चढ़ा दे रहा है।

उधर इस संबंध में अमीन से संपर्क करने पे उसने इस वीडियो को गलत बताया और कहा कि उनका नहीं है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From