
कॉमर्स टॉपर सत्यम को रमन अवार्ड से किया गया सम्मानित

बरबीघा
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के कॉमर्स संकाय के टॉपर सत्यम कुमार को रविवार को पटना में रमन अवार्ड से सम्मानित किया गया । सत्यम नालंदा जिले के गोनामा गांव का रहने वाला है।
इसने अपनी पढ़ाई लिखाई अपने ननिहाल बरबीघा के माउर गांव में रहकर किया है। यह अवार्ड हर वर्ष बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर को रमन प्रकाश बंका आईपीएस स्मृति ट्रस्ट के द्वारा दिया जाता है ।
रमन प्रकाश बंका एक आईपीएस अधिकारी थे जो 1995 में गोधरा में अपने सर्विस के दौरान तेंदुए से एक ग्रामीण को बचाने में शहीद हो गए थे। यह अवॉर्ड उन्हीं की याद में 2015 से हर वर्ष टॉपरो को दिया जाता है ।
इस अवसर पर टॉपर सत्यम को रमन अवार्ड के रूप में मेडल प्रशासित पत्र एवं 100000 का चेक प्रदान किया गया । इसके अलावा इंटरमीडिएट के अन्य संकायों के टॉपर के साथ साथ दसवीं के टॉपर को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के वर्तमान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एसबीआई के सीजीएम महेश गोयल ट्रस्ट के चेयरमैन ओमप्रकाश बंका एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!