• Thursday, 16 October 2025
जूनियर नेशनल ताईक्वांडो में शेखपुरा का लाल शेखर सुमन ने झटका गोल्ड

जूनियर नेशनल ताईक्वांडो में शेखपुरा का लाल शेखर सुमन ने झटका गोल्ड

Vikas

शेखपुरा।

कर्नाटक के शिमोगा में आयोजित 38 वें जूनियर नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में शेखपुरा शहर के निवासी एवम ताइक्वांडो खिलाड़ी शेखर सुमन ने गोल्ड मेडल झटक कर राज्य एवम शेखपुरा जिला का नाम रोशन किया। जिला ताइक्वांडो संघ के प्रशिक्षक कुंदन कुमार के भाई तथा बंगाली पर मुहल्ला निवासी कालीचरण प्रसाद के इस होनहार पुत्र का चयन गत तीन वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के नासिक स्थित जूनियर सर्विसेज स्कूल में हो गया था।

तबसे वहीं वह ताईक्वांडो और भारतीय सेना का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। इससे पहले भी वह दो बार ताईक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुका है। शिमोगा (कर्नाटक) में 6 से 8 दिसम्बर तक चले राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शेखर सुमन ने जूनियर सर्विसेज नासिक की तरफ से 51 किलो वजन की स्पर्धा में भाग लेते हुए प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुआ। इस जीत पर जिले के खेल प्रेमियों एवम जिलावासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like