• Saturday, 18 May 2024
जिप उपाध्यक्ष DM आवास पे लॉक डॉउन में प्रतिबंधित के बाद भी देंगें धरना, ऐलान

जिप उपाध्यक्ष DM आवास पे लॉक डॉउन में प्रतिबंधित के बाद भी देंगें धरना, ऐलान

DSKSITI - Small

जिप उपाध्यक्ष बुद्धन भाई ने कहा -डीएम आवास के समक्ष देंगे धरना

शेखपुरा।

बड़े पैमाने पर कोरोना वाईरस को लेकर जिले में मजदूरों के काम विहीन हो जाने और मजदूरों के समक्ष उत्पन्न भुखमरी के मद्देजर शेखपुरा जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई ने डीएम और डीडीसी इस जिले में मनरेगा का जिला परिषद से कार्य शुरू करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन अविलंब काम विहीन हुए मजदूरों के हित मे मनरेगा का कार्य जिप मद से शुरू नही करती है। तब वे 18 मई से डीएम आवास के समक्ष धरना पर बैठेंगे। धरना से सम्बंधित सूचना उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा को लिखित सूचना दे दीहै।

घरना पे रोक

उधर एसडीओ राकेश कुमार ने कहा है कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान उन्हें डीएम आवास के सामने धरना देने की इजाजत नही दी गई है। ऐसी स्थिति में धरना देने पर प्रतिबंध है। लेकिन जिप उपाध्यक्ष ने कहा है कि अगर जिला प्रशासन चाहती है कि धरना न दें तो 18 मई के पहले मनरेगा का कार्य शुरू कर हजारों प्रवासी मजदूरों को मजदूरी दिलाने का कार्य करें। अन्यथा वे अकेले भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए धरना पर बैठेंगे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like