![IPS कार्तिकेय शर्मा भारत सरकार से अनुसंधान उत्कृष्टता पदक के लिए चयनित](https://sheikhpuranews.com/public/default-image/default-730x400.png )
IPS कार्तिकेय शर्मा भारत सरकार से अनुसंधान उत्कृष्टता पदक के लिए चयनित
![stmarysbarbigha.edu.in/](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120195245-snews-14.webp)
IPS कार्तिकेय शर्मा भारत सरकार से अनुसंधान उत्कृष्टता पदक के लिए चयनित
शेखपुरा
शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक IPS कार्तिकेय के शर्मा के द्वारा अपराध के अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ्तारी से लेकर अपराध के मामले में सजा करवाने में पुलिस की सक्रिय भूमिका को लेकर चर्चित रहे हैं । वही शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक कार्तिक के शर्मा को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा अनुसंधान उत्कृष्टता पदक के लिए चयनित किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा यह पदक दिया जाएगा । चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इस मामले में मिली जानकारी में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा बरबीघा के हर्ष हत्याकांड के तकनीकी और अन्य उपयोगी साधनों के आधार पर अनुसंधान कर हत्या में शामिल गिरोह की पहचान करते हुए स्पीडी ट्रायल से आरोपितों की सजा कराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक कार्तिक के शर्मा को अनुसंधान में इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्रालय ने अनुसंधान उत्कृष्ट पुरस्कार पदक के लिए इनका चयन किया गया है। इस हत्याकांड में शिक्षिका के एकमात्र पुत्र की हथोड़ा से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
![DSKSITI - Large](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120195520-snews-47.webp)
पदक को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है । वहीं पुलिस अधीक्षक को इस पदक के लिए चयनित किए जाने पर जिले ही नहीं पूरे बिहार में खुशी की लहर है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा शेखपुरा में पुलिस कप्तान रहते हुए साइबर अपराधियों के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया गया और भारी संख्या में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया । विदेशी शराब के तस्करों पर लगातार कार्रवाई हुई । वहीं अपराध के हत्या, बलात्कार जैसे संगीन मामलों में अपराधियों के गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा कराने को लेकर एसपी चर्चित रहे हैं।
![new](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120201547-snews-16.webp)
![SRL](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120195245-snews-14.webp)
![adarsh school](https://sheikhpuranews.com/public/images/20250120195552-snews-25.webp)
![st marry school](https://sheikhpuranews.com/public/images/20240512074004-snews-10.webp)
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!