• Monday, 01 September 2025
इंस्पायर अवार्ड के लिए स्टेट लेवल पे इनका हुआ चयन

इंस्पायर अवार्ड के लिए स्टेट लेवल पे इनका हुआ चयन

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड- मानक योजना अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों के के जिला स्तरीय परियोजना एवम प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले से दो छात्रों का चयन राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

ये छात्र शुभम कुमार, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा एवम ऋषभ कुमार, संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा से हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले से कुल दस छात्रों का चयन हुआ था जिसमें दो छात्र राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। यह प्रतियोगिता 21-22 जनवरी को मुंगेर के वैद्यनाथ बालिका +2 उच्च विद्यालय में आयोजित हुई।

DSKSITI - Large

इन्सपायर अवार्ड के जिला समन्वयक सूरज कुमार ने जानकारी दी कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवम उसे उचित दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जाता है जिसमें ऑनलाइन भेजे गए विद्यार्थियों के वैज्ञानिक सोच के आधार पर उनका चयन किया जाता है और उन्हें परियोजना निर्माण हेतु दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

तत्पश्चात जिला स्तरीय परियोजना प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का चयन राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होता है।बता दें कि मुंगेर एवम भागलपुर प्रमंडल के कुल आठ जिलों से चयनित सात प्रतिभागियों में से दो प्रतिभागी शेखपुरा जिले से चयनित हुए और इस प्रकार शेखपुरा जिले का प्रदर्शन सर्वोत्कृष्ट रहा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From