• Sunday, 31 August 2025
असाध्य रोगों के रोकथाम लिए काफी कारगर है होमियोपैथ चिकित्सा :डॉ एमपी सिंह

असाध्य रोगों के रोकथाम लिए काफी कारगर है होमियोपैथ चिकित्सा :डॉ एमपी सिंह

stmarysbarbigha.edu.in/

 

शेखपुरा।

शहर के स्टेशन रोड स्थित स्थापित होमियोपैथ रिसर्च सेंटर का विधिवत उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवम शेखपुरा के सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि असाध्य रोगों पर अंकुश लगाने में होमियोपैथ चिकित्सा काफी कारगर है। उन्होंने कहा कि होमियोपैथ चिकित्सा का इतिहास पूरे विश्व मे बहुत पुराना रहा है। उन्होंने इस जिले में पहले होमियोपैथ रिसर्च सेंटर खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब होमियोपैथ के माध्यम से भी इस जिले के लोंगो के विभिन्न रोगों का इलाज हो सकेगा।


उन्होंने कहा कि कम खर्च में होमियोपैथ के इलाज का लाभ जिला वासियों को मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि इग्नू यूनिवर्सिटी के माध्यम से इस जिले के आयुष चिकित्सकों , जीएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को छह का ब्रिज कोर्स कराने की व्यवस्था सदर अस्पताल में की जा रही है। सरकार को इसका प्रस्ताव यहां से भेज दिया गया है।


उन्होंने कहा कि इस कोर्स के तहत आयुर्वेद , होमियोपैथ और एलोपैथ इलाज का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन समारोह में आये अतिथियों का स्वागत रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ एसएन भारती ने किया। इस अवसर पर आर डी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रमाकांत प्रसाद सिंह , पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार , युवा जदयू के प्रदेश महासचिव भाई दिलीप महतो , एसएडीएन कान्वेंट स्कूल के निदेशक सरला प्रसाद , जिला दवा विक्रेता संघ के अधिकारी राजनीति प्रसाद शर्मा , रोटेरियन व पूर्व वार्ड पार्षद ज्योतिष कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From