• Thursday, 28 March 2024
हाय रे किसान: सहकारिता विभाग ने नहीं खरीदा धान, बड़ी लापरवाही

हाय रे किसान: सहकारिता विभाग ने नहीं खरीदा धान, बड़ी लापरवाही

DSKSITI - Small

हाय रे किसान: सहकारिता विभाग ने नहीं खरीदा धान, बड़ी लापरवाही

शेखपुरा

 जिले में धान की खरीद सरकारी स्तर पर किए जाने का मामला लगातार सुर्खियों में रहा। धान बेचने वाले किसान परेशान रहे और सहकारी संस्थानों के द्वारा धान की खरीद में लापरवाही की गई । इसके लिए लगातार मीडिया में मामला सुर्खियों में भी रहा । सहकारिता विभाग के अधिकारी यह कहते रहे कि शेखपुरा जिला में इस बार धान खरीद का टारगेट बहुत कम दिया गया है।

 यह भी बताया गया कि पिछले साल 50000 मीट्रिक टन धान खरीद का टारगेट मिला था । इस बार धान में सुखाड़ का लाभ दिए जाने की वजह से धान खरीद का टारगेट मात्र 17000 मिट्रिक टन दिया गया है।

 

 इस वजह से किसान के धान की खरीद नहीं हो रही। सहकारिता विभाग के लापरवाही का बड़ा मामला खुलकर सामने आया। मात्र 17 हजार के टारगेट को भी पूरा नहीं किया गया और लोग परेशान रहे।

 

 किसानों ने खुले बाजार में सस्ते दामों पर धान की बिक्री कर दी। जिलाधिकारी ने जब शनिवार को इसकी समीक्षा की तो यह पाया गया कि धान की खरीद का टारगेट नहीं पूरा किया गया। बिहार में शेखपुरा जिला 19वां स्थान पर चला गया। मात्र 17000 टारगेट भी सहकारिता विभाग नहीं कर सका।

 

 

 

 

 

अरियरी प्रखंड अंतर्गत 1614.6 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध अधिप्राप्ति 1208.15 मिट्रिक टन 

 

 

बरबीघा प्रखंड अंतर्गत 3073.4 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध अधिप्राप्ति 2179.15 मिट्रिक टन, 

 

 

चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत 1413.8 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध अधिप्राप्ति 1083.58 मिट्रिक टन, 

DSKSITI - Large

 

 

घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत 2414.3 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध अधिप्राप्ति 1588.253 मिट्रिक टन, 

 

 

शेखपुरा प्रखंड अंतर्गत 7580 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध अधिप्राप्ति 4973.653 मिट्रिक टन 

 

 

शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत 1024.9 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध अधिप्राप्ति 662.1 मिट्रिक टन

 

 

जिलान्तर्गत कुल 17121 मिट्रिक टन लक्ष्य के विरूद्ध 11694 मिट्रिक टन रहा है।

 

 

जो कुल लक्ष्य का 68 प्रतिशत है एवं वर्तमान में राज्य में जिले की रैंकिग 19 वें स्थान पर है। 

new

SRL

adarsh school

st marry school
हाय रे किसान: सहकारिता विभाग ने नहीं खरीदा धान, बड़ी लापरवाही
हाय रे किसान: सहकारिता विभाग ने नहीं खरीदा धान, बड़ी लापरवाही
हाय रे किसान: सहकारिता विभाग ने नहीं खरीदा धान, बड़ी लापरवाही
हाय रे किसान: सहकारिता विभाग ने नहीं खरीदा धान, बड़ी लापरवाही

Share News with your Friends

Comment / Reply From