
GOOD NEWS : PATNA के OXYGEN MAN साइकिल और ऑक्सीजन कंसनट्रेटर निशुल्क वितरण करने पहुंचे

शेखपुरा
शनिवार को पटना के ऑक्सीजन मैन गौरव राय शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड पहुंचे यहाँ। डॉ श्री कृष्ण सिंह आईटीआई में आयोजित समारोह में बच्चियों को निशुल्क साइकिल का वितरण किया और ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भी प्रदान किया। इस दौरान उनको श्रीबाबू का प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।
गौरव सिन्हा ने लोगों को समाज के हित में आगे बढ़कर काम करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अपने लिए सभी काम करते हैं। थोड़ा सा वक्त निकालकर दूसरों के लिए भी काम करने की जरूरत है। वर्तमान समय में सामाजिक भेदभाव बढ़ गया है और लोगों में सहयोग की भावना की भी कमी हुई है। ऐसे में सबको एकजुट होकर मदद करनी चाहिए।
बेटी बचाओं का नारा जमीन पर उतारिए
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को प्रेरित करने आगे बढ़ाने के उद्देश्य से साइकिल वितरण योजना के द्वारा शुरू की गई है। बरबीघा में दो बच्चियों को निशुल्क साइकिल प्रदान किया गया। यह साइकिल स्वर्गीय डॉ हरेंद्र किशोर सिंह, पटना की प्रख्यात आंख चिकित्सक के परिवार वालों के सहयोग से प्रदान किया गया था। एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर गौरव सिंह के सहयोग से प्रदान किया। ऑक्सीजन कंसनट्रेटर बरबीघा चौपाल संस्था को दिया गया, जिससे ऑक्सीजन की कमी महसूस करने वाले लोगों को यह सहायता दी जाएगी। इस दौरान यूथ एजेंडा पत्रिका के सम्पादक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लगातार सक्रिय होकर समाज के लिए काम करने की जरूरत है।
श्री बाबू के प्रतीक चिन्ह से गौरव सिन्हा सम्मानित।
आयोजित समारोह में ऑक्सीजन मैन गौरव सिन्हा को श्रीबाबू के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ऑक्सीजन की सहायता लोगों को प्रदान करने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना महामारी के दौरान काम करने के लिए दिया गया। साथ ही साथ आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्र देकर भी सम्मानित किया गया। आयोजित समारोह में बरबीघा चौपाल कार्य समिति के अध्यक्ष सुधांशु कुमार, सुधांशु शेखर, शांति भूषण मुकेश, राजेश कुमार, अरुण साथी, रितेश सेठ, वरूण सिंह, शैलेंद्र सिंह, रूपेश कुमार, बिट्टि कुमार भी मौजूद रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!