• Friday, 17 October 2025
Good News: सांप के काटने पर झाड़ फूंक से बचिए, सरकारी अस्पताल में दवा है उपलब्ध

Good News: सांप के काटने पर झाड़ फूंक से बचिए, सरकारी अस्पताल में दवा है उपलब्ध

Vikas

गुड न्यूज़: सांप के काटने पर झाड़ फूंक से बचिए, सरकारी अस्पताल में दवा है उपलब्ध 

 

शेखपुरा

 

 बरसात के मौसम में सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ जाती है। जहरीले सांपों के काटने के बाद ज्यादातर लोग ग्रामीण स्तर पर अथवा शहरी स्तर पर झाड़ भूख का सहारा लेते हैं। झाड़ फूक का सहारा लेने पर ऐसे में मरीज की जान भी चली जाती है । उधर, शेखपुरा के सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार लोगों से अपील करते हुए कहा कि सांप काटने के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे यहां सांप काटने की दवाई उपलब्ध है।

 

 

बताया कि शेखपुरा में सांप काटने के बाद असरदार दवाई 90 भाईल उपलब्ध है जो पर्याप्त मात्रा में है । लोगों की जान बचाई जा सकती है। लोग ग्रामीण स्तर अथवा शहरी स्तर पर सांपों के काटने के बाद झाड़ फूंक का सहारा लेने से बचें। सांपों के जहर को झाड़ फूंक से नहीं रोका जा सकता है। चिकित्सक की सहायता लेना अनिवार्य होता है।

DSKSITI - Large

यह भी बताया कि शेखपुरा में पर्याप्त मात्रा में कुत्ता काटने के बाद रेबीज रोधी का वैक्सीन भी उपलब्ध है। रेबीज रोधी  वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सदर अस्पताल में भी है। यहां 3785 रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है । सांप काटने की दवा हो अथवा रेबीज रोधी वैक्सीन लगाने की  सरकारी स्तर पर यह निशुल्क सुविधा है। उन्होंने लोगों से सरकारी सुविधा लेने की अपील भी की है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like