• Sunday, 31 August 2025
लड़कियों में मासिक धर्म को लेकर है भ्रांतियां, कपड़े की जगह सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग की सलाह

लड़कियों में मासिक धर्म को लेकर है भ्रांतियां, कपड़े की जगह सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग की सलाह

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में हेल्दी ड्रिम्स महिला समागम पर एक कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम को जिलाधिकारी एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कियें। जिलाधिकारी आज सक्रिय शिक्षिका की भूमिका में नजर आयें। उन्होंने बालिकाओं और महिलाओं के निजी स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों को शेयर किये। कार्यशाला में सर्व प्रथम उपस्थित सैकड़ों बालिकाओं और महिलाओं से अपने आस-पास बैठे उनके निजी बीमारियों के बारे में फीडबैक प्राप्त कियें। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला झीझक, मिथ्या, एवं संकोच को तोड़ने और गुप्त बीमारियों के बारे में सहजता से शेयर करना है। कार्यक्रम के शुभारंभ में पीरामल फाॅन्डेशन के राजू ने बताया कि देश के 115 पिछड़े जिलों में शेखपुरा का भी चयन किया गया है।


जिसका प्रारंभ में इसका रैंकिग 115 था। जो जिलाधिकारी के सक्रियता से अब यह घटकर 82 हो गया है। आकांक्षी जिला के तहत शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बैकिंग आदि में प्रगति के लिए नीति आयोग द्वारा सफल प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि 52 प्रतिशत महिलायें कुपोषण एवं एनीमिया से पीड़ित है। 23 प्रतिशत 15 वर्ष की बालिकायें अपना अगला वर्षगाठ नहीं मना पाती है। 52 प्रतिशत बालिकाओं एवं महिलाओं को पीरियड (मासिक) में काफी भ्रान्तियाॅ है।


जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए। अपनी नीजी बीमारियों के बारे में खुल कर बात करें। मन से संकोच को मिटा दें, अपने शरीर से बेहद प्यार करें। पीरियेड के दिनों में गुणवता युक्त नैफ्कीन सीनियेटरी पैड का प्रयोग अवश्य करें। कपड़े के प्रयोग से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।

स्वच्छता का हमेशा ख्याल रखें। लड़कियों को अपनी समस्याओं का शेयर परिवार के साथ अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिलाओं में भी यह गम्भीर मामला है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों के महिलाओं में स्थिति काफी विकट है। अपने स्वास्थ्य पर हमलोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का मैसेज समाज के अंतिम व्यक्तियों तक उपलब्ध होना चाहिए। जीविका की दीदीयों के द्वारा ग्रामीण रोजगार के क्षेत्र में कई कार्य किये जा रहे है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्चत्तर विद्यालयों की बालिकाओं को सरकार के द्वारा प्रति वर्ष सीनियेटरी नैफ्कीन पैड क्रय करने के लिए 300 रूपयें दिये जा रहे है। अपने में सकारात्मक परिवर्तन लाकर समाज को आगे बढ़ाना है।


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों के पास स्वास्थ्य सेवायें पहुँचे इसके लिए पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगायें जा रहे है। जहाॅ निःशुल्क ईलाज, परामर्श एवं दवाई दी जा रही है। पचना, और तेउस में सफल स्वास्थ्य शिविर लगायें गये है। जिसका लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाया है। अगला स्वास्थ्य शिविर अरियरी प्रखंड के ससबहना मध्य विद्यालय में आयोजित कियें जायेंगे। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर में पहुँचने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं पर भी ध्यान दें। पानी के नलकूप को खुला न छोड़ें, आधा मिनट का समय निकालकर उसको अवश्य बंद कर दें। पानी का दुपयोग न करें संवेदनशील बनें।


जिला स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह 31 जुलाई 2019 को मनाया जायेगा। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एवं जल संकट को दूर करने के लिए कम से कम 25 पेड़ लगायें। यदि जगह नहीं हो तो फुलदार/इन-डोर पौधे ही लगायें।
DSKSITI - Large

बैठक के बाद सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन- सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि महिलाओं को पीरियड के दिनों सुरक्षित रहने के लिए जिले में सिनेटरी पैड का निर्माण हेतु नामकरण किया गया। महिलाओं के बहुमत से “हैप्पी लाईफ“ ब्राॅड का नामकरण किया गया। जीविका एवं एन॰जी॰ ओें॰ के माध्यम से गुणवता युक्त एवं न्यूनतम दर पर सरकारी विद्यालयों के बालिकाओं को सीनेटरी पैड सुलभ कराया जायेगा।

उन्होंने महिलाओं के स्थानीय समस्याओं को धैर्य से सुना एवं समाधान कराने के निर्देश दियें। सदर अस्पताल में कार्यरत डाॅ॰ बरखा सोलंकी ने बालिकाओं के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का सकारात्मक जबाव दियें। पीरियड के दिनों में स्वस्थ रहने के लिए कई बातों को शेयर कियें।


पूनम शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव ने कार्यशाला में कहा कि संक्रमण से बचना है तो कपड़े का प्रयोग न करें एवं जिला में ही सिनेयटी का निर्माण किया जाय। सुनीता कुमारी जिलाध्यक्षा, उषा कुमारी डीपीओ, कुमकुम कुमारी सभापति नगर परिषद् शेखपुरा ने भी अपने मंतव्य का शेयर कियें। यह कार्यक्रम पीरामल फाॅन्डेशन के राजू, विशाल, जीविका के डीपीएम अनिशा गागुली के द्वारा संचालन किया गया इस कार्यक्रम में 99 प्रतिशत महिलायें/बालिकायें उपस्थित थीं।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From