• Wednesday, 15 January 2025
गंजेड़ी ने यहां लगा दी आग, बुझाने आए दमकल की हालत खराब

गंजेड़ी ने यहां लगा दी आग, बुझाने आए दमकल की हालत खराब

DSKSITI - Small

गंजेड़ी ने यहां लगा दी आग, बुझाने आए दमकल की हालत खराब 

 
बरबीघा, शेखपुरा
 
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के बरबीघा बिहारशरीफ रोड में पुराने पेट्रोल पंप के सामने झाड़ियों में गांजा पीने के बाद फेंके गए चिंगारी से आग लगने की घटना हुई। रविवार की दोपहर आग लगने की इस घटना से रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।
आग लगने की घटना झाड़ियों में हुई। परंतु अगल-बगल के मकान में तेज उठते लपटें और धुआं से स्थानीय लोग परेशान हो गए। कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लोग भी इसमें परेशान हुए। उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। जहां से दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए आया दमकल भी लीक निकला और ज्यादातर पानी दमकल के पिछले हिस्से से ही गिर रहा था। जिसकी लोग चर्चा भी कर रहे थे।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like