गंजेड़ी ने यहां लगा दी आग, बुझाने आए दमकल की हालत खराब
गंजेड़ी ने यहां लगा दी आग, बुझाने आए दमकल की हालत खराब
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के बरबीघा बिहारशरीफ रोड में पुराने पेट्रोल पंप के सामने झाड़ियों में गांजा पीने के बाद फेंके गए चिंगारी से आग लगने की घटना हुई। रविवार की दोपहर आग लगने की इस घटना से रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।
कैसे बुझेगी आग, सोंचिये जरा। बरबीघा, शेखपुरा, बिहार, दमकल गाड़ी pic.twitter.com/ijDMnGhdFR
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) May 21, 2023
आग लगने की घटना झाड़ियों में हुई। परंतु अगल-बगल के मकान में तेज उठते लपटें और धुआं से स्थानीय लोग परेशान हो गए। कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लोग भी इसमें परेशान हुए। उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। जहां से दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए आया दमकल भी लीक निकला और ज्यादातर पानी दमकल के पिछले हिस्से से ही गिर रहा था। जिसकी लोग चर्चा भी कर रहे थे।
कैसे बुझेगी आग, सोंचिये जरा। बरबीघा, शेखपुरा, बिहार, दमकल वहीं दमकल के सहयोग से वहां आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां गांजा पीने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। अगल-बगल के छोटे-छोटे गुमटियों में खुलेआम गांजा की बिक्री भी की जाती है और बैठ कर लोग गांजा भी पीते हैं जिससे यह घटना घटी है । आए दिन गांजा पीने वालों से यहां झगड़े होते रहते हैं।
कैसे बुझेगी आग, सोंचिये जरा। बरबीघा, शेखपुरा, बिहार, दमकल गाड़ी pic.twitter.com/ijDMnGhdFR
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) May 21, 2023
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!