
गज्जब। अब मोबाइल एप्प से सरकारी अस्पताल में दवा की निगरानी..

शेखपुरा
केअर इंडिया के सहयोग से दवा की उपलब्धता को ग्रामीण स्तर तक कायम रखने के लिए शेखपुरा सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सिविल सर्जन डॉ वीर कुँवर सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर ई औषधि मोबाइल एप्प का शुभारम्भ किया जिसमें सभी सरकारी अस्पतालों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्टोर कीपर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया।
सिविल सर्जन, डॉ वीर कुंवर सिंह के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को पूरे उत्साह से साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्याम कुमार निर्मल द्वारा दवा की उपलब्धता को समाप्त करने में इस मोबाइल एप्प को महत्वपूर्ण कदम बताया।
केअर इंडिया के जिला प्रतिनिधि अभिनव कुमार के द्वारा एप्प की उपयोगिता के बारे में बताया विस्तृत रूप से बताया गया। मोबाइल एप्प प्रशिक्षण केअर के राज्य प्रतिनिधि मुकुल कुमार के द्वारा दिया गया। इस एप्प के लॉन्च होने के बाद यह प्रशिक्षण प्रखंड स्तर पर ए.एन. एम. को भी दिया जाना है ताकि स्वास्थ्य उपकेंद्र से भी दवायों की मांग की जा सकेगी तथा उसकी उपलब्धता को सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी एवं केअर इंडिया के जिला पोषण पदाधिकारी प्रियांशु वर्मा आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने मोबाइल एप्प के द्वारा दवा की मांग एवं आपूर्ति करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बेहतर तरीके से करने के गुर सीखे। प्रशिक्षण के उपरांत प्रखंड स्तर पर ए. एन. एम. प्रशिक्षण इनके द्वारा ही दिया जाएगा।
इस मोबाइल एप्प के लांच होने से राज्य स्तर से स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक दवा की उपलब्धता को देखकर उसकी उपलब्धता को सुनिश्चित करने में सहयोग मिल सकेगा। प्रशिक्षण के उपरांत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक महोदय के द्वारा सबों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!