• Sunday, 24 November 2024
आम लोगों की लड़ाई लड़ेगा नागरिक अधिकार मंच ,  डॉ के पुरुषोत्तम  अध्यक्ष और नवीन कुमार महासचिव

आम लोगों की लड़ाई लड़ेगा नागरिक अधिकार मंच , डॉ के पुरुषोत्तम अध्यक्ष और नवीन कुमार महासचिव

DSKSITI - Small
पूर्व सिविल सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम मंच के जिला अध्यक्ष और नवीन कुमार महासचिव बने 
 
शेखपुरा। 
 
शुक्रवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित आईआईएमएस के सभागार में सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी एवम वयोवृद्ध समाजसेवी अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे शेखपुरा जिले के आम नागरिकों और उपभोक्ताओं के समक्ष आने वाली समस्याओं तथा परेशानियों से उन्हें निजात दिलाने और जरूरत पर आंदोलन करने हेतु नागरिक अधिकार मंच का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मत से मंच के जिला अध्यक्ष के रूप में मुंगेर जिला के पूर्व सिविल सर्जन और ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम को चुना।जबकि मंच के जिला महासचिव के रूप में पत्रकार नवीन कुमार को चुना गया। 
मंच के जिला उपाध्यक्ष के रूप में साई ग्रुप ऑफ एजुकेशन इंस्टीट्यूशन ओनामा के चेयरमैन अंजेश कुमार को चुना गया। मंच के सचिव के रूप में पत्रकार अरुण साथी और अनिल कुमार को चुना गया। 
वहीं शहर के प्रमुख दंत रोग विशेषज्ञ डॉ गौतम कुमार को मंच का कोषाध्यक्ष व सिविल कोर्ट शेखपुरा के अधिवक्ता शंभू शरण सिंह को कानूनी सलाहकार ,सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी अनिल कुमार को कार्यालय प्रभारी चुना गया। मंच के 11 सदस्यीय कार्यकारिणी में विधिज्ञ संघ केस जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता
DSKSITI - Large

 
 
new

SRL

adarsh school

st marry school
आम लोगों की लड़ाई लड़ेगा नागरिक अधिकार मंच ,  डॉ के पुरुषोत्तम  अध्यक्ष और नवीन कुमार महासचिव

अरविंद कुमार ,अजय कुमार अधिवक्ता ,कौशल किशोर ,अजय कुमार पूर्व सरपंच , नंदकिशोर प्रसाद ,बृजनंदन सिंह , साधुशरण सिंह , रमेश कुमार , डॉ चक्रधारी प्रसाद सहित अन्य का नाम शामिल है।बैठक में मंच की मजबूती और विस्तार पर जोर देते हुए इसे गांव और टोले स्तर पर पहुंचाने का निर्णय लिया गया।साथ ही जिले के आम उपभोक्ताओं और नागरिकों की समस्याओं को दूर करवाने में बढ़कर भूमिका निभाने का निर्णय लिया गया।

आम लोगों की लड़ाई लड़ेगा नागरिक अधिकार मंच ,  डॉ के पुरुषोत्तम  अध्यक्ष और नवीन कुमार महासचिव

Share News with your Friends

Comment / Reply From