• Saturday, 23 November 2024
नल जल योजना: गड़बड़ी किया तो मुखिया और वार्ड सदस्य पे तुरंत एफआईआर का निर्देश

नल जल योजना: गड़बड़ी किया तो मुखिया और वार्ड सदस्य पे तुरंत एफआईआर का निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

योगेन्द्र सिंह जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में बिहार की सबसे महत्वपूर्ण सात निश्चय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण और उपयोगी हर घर नल का जल योजना की समीक्षा की गयीं। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पंचायतों के द्वारा कुल 321 बाडों में से लक्षित 105 वार्ड में पेयजल योजना की कार्य शुरू की गयी है। लेकिन अभी तक मात्र 05 वार्ड में हर घर नल योजना का कार्य पूर्ण हुआ है।

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किये और कहा कि अक्टूबर 2018 से इसमें कोई प्रगति नहीं हुयी है। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रखंडों में जाकर वि॰डी॰ ओ॰ के साथ बैठक करें एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्हें कार्य-कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला के किसी भी वार्ड में पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए। कार्य में अपेक्षित सुधार नहीं लाने पर स्पष्टीकरण पूछते हुये वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि हर घर नल का जल लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें सार्थक परिणाम दिखाना पड़ेगा। इसमें लापरवाही और विलंब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस वार्ड अध्यक्ष/मुखिया के द्वारा इस योजना में गड़बड़ी और वित्तीय अनिमितता की गई है उस पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराकर प्रतिवेदन दें।

शेखपुरा प्रखंड के विकास पदाधिकारी ने बताया कि कुल वाडों की संख्या 192 है जिसमें 83 लक्षित वार्ड है। इसके तहत 24 वार्ड में बोरिंग का कार्य पूरा हो चुका है, एवं 04 वार्ड में नल जल योजना शुरू कर दी गयी है।

लक्षित वार्ड में योजना पूर्ण नहीं करने के कारण इनका भी वेतन अवरूद्ध ही रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हकीकत ऐसा नहीं है खानापूर्ति करने से कार्य नहीं चलेगा। चेवाड़ा प्रखंड में वाडों की कुल संख्या 96 है।

लक्षित 15 वार्ड में से 12 में कार्य शुरू किया गया है लेकिन किसी भी वार्ड में कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना विगत 03 साल से चल रही है लेकिन प्रगति कुछ नहीं है। चेवाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है।

शेखोपुरसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 40 वार्ड में से 32 लक्षित है जिसमें से 13 वार्ड में कार्य शुरू हुआ है। अबतक 02 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है। विडियों ने बताया कि इस योजना के तहत सभी घरों में पीत्तल का टोटी/नल लगाया गया है। जिलाधिकारी ने प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंडों में जाकर नल जल योजना की समग्र जाॅच करें। इस योजना में बहानेबाजी और लापरवाही नहीं चलेगी।

घाटकुसुम्भा वि॰डी॰ओ॰ ने बताया कि लक्षित 23 वार्ड में से 18 वार्ड में बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। जनवरी माह तक सभी वार्ड में नल जल की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। वि॰डी॰ओ॰ अरियरी ने बताया कि लक्षित 58 वार्ड में से 15 में कार्य शुरू कर दिया गया है। 26 जनवरी तक लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 सप्ताह के अंदर 05 वार्ड में नल जल योजना का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

DSKSITI - Large

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् बरबीघा ने बताया कि लक्षित 26 वार्ड में से 15 वार्ड में कार्य शुरू हो गया है और 08 वार्ड में पूर्ण हो गया है। उन्होने बताया कि जनवरी तक सभी वार्ड में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। शेखपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में से 27 वार्ड में से 23 वार्ड में बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है और 06 वार्ड में नल जल की सुविधा सुलभ करा दी गयी है।


कार्यपालक अभिंयता पी॰एच॰ई॰डी॰ ने बताया कि 391 वार्ड में से लक्षित 314 में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अबतक 101 वार्ड में नल जल की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। शेष वार्ड में कार्य प्रारंभ है। लेकिन उप विकास आयुक्त ने बताया कि 81 वार्ड में ही इनके द्वारा कार्य पूर्ण किया गया है। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने एवं खानापूर्ति करने के आरोप में कार्यपालक अभिंयता सहित सभी सहायक अभिंयता एवं सभी कनीय अभिंयता का वेतन बंद करने का निर्देश वरीय कोषागार पदाधिकारी को दिया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पेयजल सबसे महत्वपूर्ण योजना है किसी भी पंचायत में पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए। संवेदनशील बने एवं आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From