• Wednesday, 22 January 2025
किसान के बेटे ने बिहार को इस प्रतियोगिता में दिल दिया स्वर्ण पदक

किसान के बेटे ने बिहार को इस प्रतियोगिता में दिल दिया स्वर्ण पदक

stmarysbarbigha.edu.in/

किसान के बेटे ने बिहार को इस प्रतियोगिता में दिल दिया स्वर्ण पदक 

 

शेखपुरा

 

एक किसान के बेटे ने बिहार को राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिला दिया। 

 

किसान का यह बेटा शेखपुरा के मटोखर निवासी अनिरुद्ध प्रसाद तथा आंगनबाड़ी सेविका रेणु देवी के पुत्र हिमांशु कुमार है। 

 

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ताइक्वांडो के सातवां कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 

 

DSKSITI - Large

जानकारी देते हुए ताइक्वांडो के प्रशिक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि हिमांशु ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार को एक स्वर्ण पदक दिलाया है। हिमांशु ने पहले उत्तराखंड को पराजित किया उसके बाद आंध्र प्रदेश को, फिर ओडिशा से चौथा सेमीफाइनल फाइट हरियाणा से एवम फाइनल फाइट मिजोरम से जीतकर स्वर्ण पदक  स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

 

 

शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार ने भी हिमांशु को फ़ोन पर बधाई दिए एवम संघ के जुड़े प्रशिक्षक अमर कुमार एवम सीनियर  खिलाड़ी शेखर सुमन, बंटी कुमार, खुशबू कुमारी,निखिल कुमार, आशीष कुमार, अभिनव राज, माही, आननवी, अभिजित आनंद,हिमांशु की इस उपलब्धि पर बहुत खुश है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like