• Monday, 01 September 2025
पहाड़ की वादियों में सजी साहित्य की गोष्ठी। कवियों ने खूब हंसाया

पहाड़ की वादियों में सजी साहित्य की गोष्ठी। कवियों ने खूब हंसाया

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

शेखपुरा जिले के पहाड़ की वादियों में दैनिक जागरण के द्वारा साहित्य की गोष्ठी सजाई गई। इस साहित्य की गोष्ठी में देशभर के नामी कवि शामिल हुए और लोगों को खूब हंसाया। साथ ही साथ वीर रस के कवियों ने जोश भी भर दिए।

शेखपुरा में पहली बार आयोजित अपने तरह के इस कार्यक्रम में देश भर के नामी-गिरामी कवियों ने हिस्सा लिया

।कवि सम्मेलन का उद्घाटन डीएम इनायत खान तथा एसपी दयाशंकर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया ।

इस मौके पर डीएम ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि जागरण का यह प्रयास शेखपुरा जिला सहित समूचे बिहार में साहित्य की नई धारा बहाने का काम करेगा ।

कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि सुनील जोगी ने बिहार की वंदना अपने खास और अनूठे अंदाज में किया ।

बिहार वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए जोगी ने बिहार की विभूतियों बुद्ध, महावीर, चाणक्य,रामधारी सिंह दीनकर की स्तुति करते हुए कहा कि जो कभी हार नहीं माने वही बिहार है ।

मंच का संचालन भी सुनील जोगी ने किया ।देर रात तक चले कवि सम्मेलन में शामिल श्रोताओं ने जमकर इस आयोजन का लुफ्त उठाया ।

जागरण के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे कवि भुवन मोहिनी,महेंद्र अजनबी,अफजल मंगलौरी,विनीत चौहान ने भी अपनी कविता का पाठ किया

DSKSITI - Large

।शेखपुरा में आयोजित पहली बार इस तरह के कार्यक्रम में प्रायोजकों को सम्मनित भी किया गया ।

कवि सम्मेलन में अन्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष कुमकुम भारती, एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा, एसडीएम राकेश कुमार,एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह,कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य,सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह,डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह,विनोद कुमार,सरला प्रसाद,सर्वेश कुमार राय, संजय गोप,विजय सम्राट,सजंय कुमार यादव, श्रमजीवी पत्रकार संध के महासचिव नवीन कुमार, निरंजन कुमार आदि प्रमुख लोग भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, सीपीआई जिला सचिव प्रभात पांडे, जिला उपाध्यक्ष बुद्धन भाई, विधिक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव चंद्रमौली यादव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में B.Ed कॉलेज के अध्यक्ष अंजेश कुमार, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण मुरारी सिंह, एसकेपीटीएल के संजय गोप, राजद नेता विजय सम्राट, संस्कार पब्लिक स्कूल के विनोद कुमार, बरबीघा के चंदेश्वर एंड संस फिलिंग स्टेशन के पंकज कुमार, माउर गांव निवासी एवं चिंता राय साहब सिन्हा फाउंडेशन के संस्थापक रवि रंजन कुमार की सराहनीय भूमिका रही और सहयोग रहा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

f 5

Comment / Reply From