• Monday, 01 September 2025
सड़क पर अतिक्रमण हटाने निकले कार्यपालक पदाधिकारी, लगाया जुर्माना

सड़क पर अतिक्रमण हटाने निकले कार्यपालक पदाधिकारी, लगाया जुर्माना

stmarysbarbigha.edu.in/

सड़क पर अतिक्रमण हटाने निकले कार्यपालक पदाधिकारी, लगाया जुर्माना

बरबीघा

बरबीघा नगर परिषद के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध में अभियान चलाया गया। शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने इसकी कमान संभाली। लोगों को चेतावनी भी दी गई। और अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।

 

बरबीघा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रशासन की मदद से सड़क पर अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन दुकानदारों से बारह हजार का जुर्माना बसूला है। 

 

 

इतना ही नहीं सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई । अगर  दुकानदार सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया तो इनके ऊपर कारवाई की जाएगी ।कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुरानी शहर मोहल्ले से लेकर थाना चौक तक प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। 

 

DSKSITI - Large

पुलिस प्रशासन के सहयोग से सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 12 दुकानदारों से ₹12000 जुर्माना बसूला गया है।  साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि आने वाले दिनों में अगर कोई  दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर अपना दुकान लगाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालक को भी जहां-तहां ई रिक्शा ना लगाने की चेतावनी दी गई है साथ ही ई रिक्शा  चालकों को रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया है अगर ई रिक्शा चालक ऐसा नहीं करते हैं तो इन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From