• Friday, 17 October 2025
सिमुतल्ला स्कूल प्रवेश परीक्षा में नहीं होगी चीटिंग, अधिकारी मुस्तैद

सिमुतल्ला स्कूल प्रवेश परीक्षा में नहीं होगी चीटिंग, अधिकारी मुस्तैद

Vikas

शेखपुरा

जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में सिमुतुल्ला आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा एवं प्रथम इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 को कदाचार रहित निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं बाधारहीत परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विस्तुत समीक्षा हुई। उन्होने दोनों परीक्षा के संचालन के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 08, 09 एवं 10 दिसम्बर-2018 को दोनों पालियों में शेखपुरा जिला में दो परीक्षा केन्द्रों ईश्लामियां उच्च विद्यालय एवं संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय में परीक्षा होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09ः30 बजे पूर्वाहन से 11ः45 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे अपराहन से 04ः15 बजे अपराहन तक होगी। यह प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जायेगी जिसमें एक सामान्य ज्ञान एवं एक गणित तथा एक सामान्य विज्ञान की पुस्तक परीक्षा केन्द्र ले जा सकेगें सभी पुस्तकें एन0सी0आर0टी0 /बी0एस0ई0बी0 /आई0सी0एस0ई0 या टेस्ट बुक का मान्य होगा। किसी भी विषय का गाईड फोटो काॅपी या हस्तलिखित नोट परीक्षा भवन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर एवं परीक्षा कक्ष में भी प्रतियोगीयों को गहन तलासी लेने के बाद हीं प्रवेश होगा। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के तहत प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्र के चारों तरफ 500 गज की परिधि में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा-144 लागू रहेगी। इसके लिए प्रर्याप्त संख्या में स्टैटीक दल/दण्डाधिकारी/गश्ती दल/उडन दस्ता/पुलिस पदाधिकारी तथा काफी संख्या पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

परीक्षा संचालन के लिए डा0 जवाहरलाल सिन्हा, अपर समाहर्ता को परीक्षा का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वे अपने देख-रेख में छः चरणों में आयोजित परीक्षा को निर्धारित केन्द्रों पर सम्पन्न करायेंगें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि नोडल पदाधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षकों, गश्ती दल दण्डाधिकारियों, उडन दस्ता दण्डाधिकारियों एवं केन्द्र परीक्षकों को समस्त परीक्षा प्रणाली प्रशिक्षण के माध्यम से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। सभी दण्डाधिकारियों को अपने-अपने कर्तव्य अनुपालन के संबंध में विशेष निदेश दिया गया है। उन्होने कहा कि केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी वीक्षकों एवं अन्य को प्रवेश पत्र केन्द्राधीक देना सुनिश्चित करेंगे।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई परीक्षार्थी मोबाईल, ब्लूटूथ इलेक्ट्राॅनिक समान, घड़ी, आभूषण, जूता-मोजा आदि को परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं ले जायेगें। सभी दण्डाधिकारी इसको सुनिश्चित करायेंगे। परीक्षार्थी अपना कोई समान परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं ले जायेगें। परीक्षार्थी केवल परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र लेकर प्रवेश करेगें एवं समाप्ति के बाद केवल प्रवेश पत्र लेकर ही वापास आयेंगे। एक बेंच पर अधिकतम दो बैठने की व्यवस्था की गई है। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्त की गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों में वीडिया ग्राफी सी0सी0टी0भी0 लगायी जायेगी। परीक्षा अवधि में इन्टरनेट सेवा को निष्क्रीय करने के लिए जैम्बर लगाया जायेगा। दण्डाधिकारियों से लेकर परीक्षार्थियों तक मोबाईल फोन वर्जित किया गया है।

 

परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो परीक्षा के दिन 06ः00 बजे पूर्वाहन से 06ः00 बजे अपराहन तक कार्यरत रहेगा। इसमें 07 दण्डाधिकारियों को प्रतिनियुक्त की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी प्रमोद कुमार राम विशेष कार्य पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद जिला सुचना सम्पर्क पदाधिकारी बनाये गये हैं। नियंत्रण कक्ष में अग्नि शमन गाड़ी एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था की गई है।

 

DSKSITI - Large

सत्य प्रकाश शर्मा, अपर समाहर्ता ने सिमुतुल्ला आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा को कदाचार रहित एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पनन कराने के लिए अधिकारियों को कई निदेश दिये। उन्होने कहा कि वर्ग 06 में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा-2019 03 दिसम्बर को 01ः00 बजे अपराहन से 03ः30 बजे तक ईस्लामियां उच्च विद्यालय एवं संजय गांधी समारक महिला महा विद्यालय में आयोजित की जायेगी। प्रश्न पत्र एवं गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए सतीश प्रसाद डी0पी0ओ0 सर्वशिक्षा को अधिकृत किया गया है। सभी केन्द्राधीक्षकों को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में अवगत कराया गया। इसके लिए इस्लामियां उच्च विद्यालय में 350 एवं संजय गांधी स्मारक महिला महा विद्यालय में 333 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेगें। सत्येन्द्र त्रिपाठी एवं अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी को स्टैटीक दण्डाधिकारी बनाये गये है। अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक सम्पूर्ण परीक्षा के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेगे। वे अपनी निगरानी में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

आज की बैठक में राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, अमित शरण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रमोद कुमार राम गोपनीय पदाधिकारी, शशिकांत आर्य कोषागार पदाधिकारी, संजय कुमार भुमि सुधार उप समाहर्ता, नन्दकिशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like