• Sunday, 31 August 2025
खूंखार नकाबपोश महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर किया कैंची से जानलेवा हमला

खूंखार नकाबपोश महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर किया कैंची से जानलेवा हमला

stmarysbarbigha.edu.in/

खूंखार नकाबपोश महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर किया कैंची से जानलेवा हमला

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा के कटरा चौक मोहल्ले में पहले तल्ले पर ब्यूटी पार्लर संचालन कर रही एक महिला के पास नकाब पहने हुए तीन महिलाएं पहुंची और ब्यूटी पार्लर में काम करवाने के बहाने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। कैंची से कई बार हमला कर महिला को लहू लोहान कर दिया । महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई । उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की पहचान गोला रोड निवासी रंजीत साव की पत्नी सीता देवी के रूप में की गई।

 

इस संबंध में घायल सीता देवी ने बताया कि एक कम उम्र की युवती तथा दो महिला नकाब लगाए हुए उसके ब्यूटी पार्लर में आई। एक महिला के द्वारा आइब्रो बनाने के लिए कहा गया। उसका आइब्रो मैं बना दिया।

 

DSKSITI - Large

 फिर एक महिला के द्वारा शहनाज फेशियल करने के बारे में पूछा गया तो मैं जानकारी देने लगी। इसी बीच तीनों महिलाओं ने मुझ पर हमला कर दिया। कैंची से ताबड़ तोड़ शरीर पर कई हमले किए। तीनों मिलकर बेरहमी से मारपीट की। गले में, कान में, नाक में पहने सोने के गहने भी छीन लिए और फिर मरा हुआ समझ कर वहां से भाग गई।

 

 बगल के दुकानदारों को इसकी भनक भी नहीं लगी। महिला जब निकलकर बगल के दुकानदार को इसकी सूचना दी तो उसके द्वारा भी कोई खास मदद नहीं किया गया और नीचे जाने के लिए कहा गया । बाद में घायल अवस्था में ही सीता देवी नीचे पहुंची और एक दुकानदार के द्वारा अपने पति को इसकी सूचना दी । जिसके बाद उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From