• Sunday, 31 August 2025
गणतंत्र दिवस समारोह पे डीएम इनायत खान ने गिनाई विकास और उपलब्धियाँ

गणतंत्र दिवस समारोह पे डीएम इनायत खान ने गिनाई विकास और उपलब्धियाँ

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा            71वें गणतंत्र दिवस समारोह आज गगन में हर्षोंउल्लास के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया। आज मुख्य समारोह समाहरणालय के मैदान में हुआ जहाँ इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने झंडातोलन कर पैरेड की सलामी ली। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्तरूप से निरीक्षण वाहन से भ्रमण कर लोगों को गणतंत्र दिवस का संदेश दिए।

इस अवसर पर दर्शकों ने तालियाँ बजाकर भव्य स्वागत किए। आज इस समारोह में 16 विभागों की 20 झांकियों का शानदार और भव्य रूप से प्रदर्शन किया गया। सभी झांकियाँ उत्कृष्ट श्रेणी की थीं और विविध योजनाओं का संदेश दे रही थीं। जल जीवन हरियाली की झांकी जिला ग्रामीण विकास का था जो जल और हरियाली की महत्ता का संदेश दे रहा था। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं आईसीडीएस की उत्कृष्ट झांकी थीं। कृषि विभाग के द्वारा 02 झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

      71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले इस पावन भूमि के उन स्वतंत्रता सेनानियों को मैं अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करती हॅँू जिनके द्वारा राष्ट्र के स्वतंत्रता आंदोलन के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थीं। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शेखपुरा जिला के नागरिकों के सहयोग से यह जिला विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। क्षेत्र के विकास में आम जनता तथा जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसके प्रति जिलाधिकारी ने अभार प्रकट किए।  जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे उपेक्षित व्यक्तियों तक विकास की रोशनी पहुँचाना है।

      जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 04 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन -बरमा, विमान, गगरी एवं भदौंस में निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कन्या शीशु के जन्म पर 3673 एवं सम्पूर्ण टीकाकरण में 2241 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत शेखपुरा जिला में 66 तालाब, 20 आहर, 18 पईन, 19 कुआॅ का जीर्णोंद्धार का कार्य पूर्ण किया गया है। 

ओडीएफ में शेखपुरा जिला बिहार में  दूसरा

DSKSITI - Large

ओडीएफ में शेखपुरा जिला बिहार में  दूसरा स्थान प्राप्त किया है और शत्-प्रतिशत सत्यापन हो चुका है। शौचालय निर्माण का जियों टैंगिग 91 प्रतिशत हुआ है जो बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष में 16038 जाॅब कार्ड धारियों मजदूरों को रोजगार दिया गया है। जिला में इंदिरा आवास योजना को पूर्ण करने में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त है। सामाजिक सुरक्षा के तहत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 11665 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से 9507 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है एवं 6546 लाभुकों को उनके बैंक खाता में भुगतान किया जा रहा है। अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत दो लाभुकों को एक-एक लाख रूपये प्रदान किया गया है। जिला में पाँश मशीन के माध्यम से दिसम्बर 2019 से खाद्यान का वितरण हो रहा है।

राजस्व ग्रामों में सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ

        भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार पटना से शेखपुरा जिला के सभी अंचलों में से घाटकुसुम्भा अंचल के सभी 24 राजस्व ग्रामों में सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त परिवादों में से 97.08 प्रतिशत का निवारण कर दिया गया है। विकसित बिहार के सात निश्चय योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 130 लाभुकों का चयन किया गया है। अंत में एक बार पुनः गणतंत्र दिवस के हार्दिक बधाई एवं शुभकामना जिलाधिकारी ने तमाम नागरिकों को दिए एवं जिला के विकास में प्रशासन को अपेक्षित सहयोग करने का अपील किए।

अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को ईनाम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में जिला में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा -ज्योति कुमारी एवं अदिती कुमारी राजराजेश्वर  उच्च माध्यमिक विद्यालय को जिलाधिकारी के द्वारा पाँच हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट दिया गया। इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 में जिला में अधिकतम अंक लाने वाली 04 छात्राओं -कोमल कुमारी, साक्षी कुमारी, कनुप्रिया एवं प्रितीकश्यप को भी  पाँच-पाँच हजार रूपये का चेक दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी एवं प्रभाकर द्विवेदी ने किया।

महादलित टोलों में झंडोत्तोलन

मुख्य समारोह के बाद समाहरणालय एवं बिहार गृह रक्षा वाहिणी में झंडातोलन कर लोगों को संदेश दिए। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, अनुमंडल कार्यालय में राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, सूचना भवन में सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी कार्यालय में राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ-साथ जिले के सभी कार्योंलयों एवं विद्यालयों में हर्षो उल्लास के साथ झंडातोलन किया गया। 22 चयनित महादलित टोलों में अधिकारियों की उपस्थिति में वहाँ के बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा झंडातोलन किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा सदर प्रखंड के महसार पंचायत में सिरारी वार्ड नं॰ 11 में झंडातोलन के समय उपस्थित होकर नागरिकों को बिहार सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है जो 60 साल के व्यक्ति जो सरकार के किसी योजना का लाभ नहीं ले रहे है वे अपना आवेदन भरकर प्रखंड मुख्यालय में जमा करें। 21 दिनों में उनकी स्वीकृति दी जायेगी। जिला में निर्मित 09 पंचायत सरकार भवनों में गणतंत्री दिवस समारोह मनाया गया जहाॅ जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में संबंधित मुखिया ने झंडातोलन किए। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिए और उसे प्राप्त करने का टिप्स भी दिए।

      आज मुख्य समारोह स्थल पर रंधीर कुमार सोनी माननीय विधायक शेखपुरा,जिला जज, निर्मला कुमारी अध्यक्षा जिला परिषद्, कुमकुम भारती मुख्य पार्षद, अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सत्येंद्र त्रिपाठी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, संजय कुमारी डीसीएलआर, निर्मल कुमार डीपीएम के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From