
डिवाइन लाइट स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश

बरबीघा।
बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का 21वां वार्षिकोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। विविध रंगों से सजे समारोह का उद्घाटन जिले के एडीएम जवाहरलाल सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ के पुरुषोत्तम, जाने माने चिकित्सक डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ शिव भगवान गुप्ता, प्रो रमानंद देव, शेखपुरा जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव नवीन कुमार एवम विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि के साथ की गई। उपस्थित अतिथियों, आगंतुकों, अभिभावकों एवं बच्चों ने मोमबत्तियां जलाकर एवम मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में शेखपुरा की जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा शहीद जवानों के बच्चों की शिक्षा का भार वहन करने के फैसले और जवानों के परिवारों की मदद हेतु खोले गए बैंक अकाउंट ‘नमन’ की भी लोगों ने खूब प्रशंसा की।
डिवाइन लाइट विद्यालय प्रबंधन द्वारा जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत करते हुए ‘नमन’ अकाउंट में शहीदों के आश्रितों के मदद हेतु ग्यारह हजार रुपये की राशि जमा करने की घोषणा की गई।
तदुपरांत प्रारंभ बहुरंगी कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक-से-बढ़कर एक भव्य प्रस्तुति से लोगों को काफी प्रभावित किया। देशभक्ति से ओतप्रोत एवं ‘बेटी बचाओ’ एवम ‘पेड़ बचाओ’ जैसे मुद्दों पर बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को झकझोर दिया। छोटे बच्चों की प्रस्तुति भी प्रभावित करने वाली रही।
नृत्य, संगीत और भाषण से सजे इस बहुरंगी कार्यक्रम में दिव्या, खुशी, राजलक्ष्मी, आयुषी, अदिति, भूमि, माही, शिवानी, मुस्कान, अंकित, अमन, रोहित, सादाब, साक्षी, सायना, कृषिता, आशिका, दिव्यम, कुशाल, शशि, आर्यन सहित कुल साढ़े तीन सौ बच्चों की प्रस्तुति ख़ास रही।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण छोटे-छोटे बच्चों का फैशन शो रहा। इस बीच, बोर्ड एग्जाम के टॉपर छात्राओं, ओलयम्पियड के सफल छात्र-छात्राओं, विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित छात्रों एवं विभिन्न अवसर पर आयोजित कला, क्विज़ एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिला एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार भी अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।
सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रोफेसर एवं विद्यालय परिवार के अभिभावक रमानंद देव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!