• Thursday, 12 December 2024
शेखपुरा में बेरोजगार युवाओं के लिए टूल किट और स्टडी किट का वितरण

शेखपुरा में बेरोजगार युवाओं के लिए टूल किट और स्टडी किट का वितरण

DSKSITI - Small

शेखपुरा में बेरोजगार युवाओं के लिए टूल किट और स्टडी किट का वितरण 

 

शेखपुरा

 

 05 दिसंबर 2024: जिला नियोजनालय शेखपुरा द्वारा आज श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने की, जबकि उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के तहत नियोजन सेवा विस्तार योजना के अंतर्गत, नियोजनालय में पंजीकृत और मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित कुल 17 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए संबंधित ट्रेड के टूल किट नि:शुल्क प्रदान किए गए। इसके साथ ही, नियोजन-सह-मार्गदर्शन योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹1,80,000 से कम है, ऐसे 71 पंजीकृत अभ्यर्थियों को अध्ययन सामग्री के रूप में स्टडी किट नि:शुल्क प्रदान की गई।

जिला पदाधिकारी ने लाभार्थियों को टूल किट और स्टडी किट प्रदान किए और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में स्टडी किट का महत्व बहुत अधिक है। यह सामग्री उनकी तैयारी को सशक्त बनाएगी और सरकारी नौकरी पाने में मददगार साबित होगी।

 

DSKSITI - Large

जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए टूल किट उनके कौशल को उपयोग में लाने और सफलता प्राप्त करने का एक मजबूत आधार बनेगा।

 

इस कार्यक्रम में डीएसएम सुभाष यादव, सहायक नियोजन पदाधिकारी, प्रशिक्षित छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like