
दर्द: फिरंगियों के जमाने सी जिंदगी जी रहे है फिरंगीबीघा के लोग, कहां है नेताजी

दर्द: फिरंगियों के जमाने सी जिंदगी जी रहे है फिरंगीबीघा के लोग, कहां है नेताजी
(Video के लिए नीचे देखें)
शेखपुरा
बिहार के विकास के बीच जनप्रतिनिधियों के दावे की पोल खोलने के लिए यह मामला काफी है। फिरंगी के जमाने में लोगों को काफी सुविधा होती थी।
फिरंगियों के द्वारा आम जनता का दुख दर्द नहीं समझा जाता था। परंतु आज भी शेखपुरा जिले में एक फिरंगीबीघा गांव है। यहां के लोगों का दुख दर्द आज भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं समझते । इसी वजह से कई दशक से यहां के लोग सड़क से वंचित हैं । यहां बरसात आने पर नदी में प्रवेश करके ही लोगों को आना जाना पड़ता है। इस वजह से लोगों को भारी तकलीफ होती है।
दरअसल, शेखपुरा सदर प्रखंड के पैन पंचायत में फिरंगीबीघा गांव है यहां की बड़ी आबादी को आने जाने के लिए एक पुल तक की सुविधा नहीं दी गई। जनप्रतिनिधियों के दावों की पोल खोलती यह तस्वीर आप देख रहे हैं ।

यहां के अधिकारी भी इस पर मनमानी करते हैं । इस संबंध में पश्चिम जिला परिषद के सदस्य दुलार मांझी के द्वारा मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान एक आवेदन देकर गांव में पुल बनाने की मांग की गई थी परंतु इस पर अभी विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की गई।
इस पंचायत के सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता चंदन सिंह की माने तो कई बार ग्रामीण कार्य विभाग से संपर्क करके गांव वालों के लिए पुल देने की मांग की गई है परंतु ग्रामीण के मांग को अनदेखा कर दिया गया। जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी हो। कई दशक से लोग बरसात में नदी में प्रवेश कर आने जाने पर मजबूर है।




#फिरंगियों की जमाने सी जिंदगी #फिरंगीबीघा में #शेखपुरा #Bihar pic.twitter.com/FlapD8mhuB
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) July 6, 2023
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!