• Saturday, 23 November 2024
Covid19 : न्यायाधीश पहुंचे जेल, कैदियों को बताया कोरोना का खतरा

Covid19 : न्यायाधीश पहुंचे जेल, कैदियों को बताया कोरोना का खतरा

DSKSITI - Small

शेखपुरा

मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार द्वारा मंडल कारा शेखपुरा का निरीक्षण की। जिसमें मंडल कारा के सभी वार्ड का निरीक्षण करते सभी कैदियों के बीच कोरोना वायरस बीमारी के बारे में जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु जेल प्रशासन को निर्देशित भी किया गया।

DSKSITI - Large

वहीं जेल प्रसाशन ने बताया कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते द्वारा एक अलग से तीन कमरों का ऐसोलेसन वार्ड भी बनाया गया है। जेल के सभी बन्दियों को हैंड वाश पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जिले के विभिन्न महल्ला जमालपुर, कटनिकॉल, महादेव नगर आदि में घूम घूम कर कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी के बारे में आम जनता को जागरूक कर रहें हैं। साथ ही दैनिक मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि जिले के कई स्वयं सेवी संगठन जरूरत मंदो को भोजन पहुँचा रही है। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कर्मी सुशील कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमालपुर महल्ला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पिछले सात दिनों से लगातार दैनिक मजदूरों को दो समय का भोजन करा रहे है। जिसका शुभारंभ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह और अधिवक्ता बिरेन्द्र कुमार के द्वारा सामुहिक रूप से किया गया था।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From