• Sunday, 31 August 2025
जिले से अबतक 519 प्रवासी श्रमिकों की दी गयी विदाई.. फूलों से स्वागत

जिले से अबतक 519 प्रवासी श्रमिकों की दी गयी विदाई.. फूलों से स्वागत

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

शेखपुरा जिला में प्रखंड स्तर पर 25 क्वारेंटाइन केंद्र संचालित हैं जिसमें करीब 3000 प्रवासी नागरिक निवास कर रहे हैं ।इसके अलावे पंचायत स्तर पर 80 केंद्र संचालित हैं । जिसमें करीब 2,000 से अधिक प्रवासी नागरिक निवास कर रहे हैं।

विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों से 14 दिनों की अवधि पूर्ण करने वाले 150 प्रवासी नागरिकों को विदाई समारोह आयोजित की गई।
उन्हें 7 दिनों के लिए उनके घरों में होम कोरनटाइम के लिए भेजा जाएगा सभी प्रवासी नागरिकों से शपथ पत्र भरा गया है कि 7 दिनों तक वे अपने घरों में home quarantine में रहेंगे।

इसमें शेखोपुर सराय 0 3 शेखपुरा 68, चेवाड़ा 9, घाट कुसुंबा 10 ,अरीअरी 35 ,बरबीघा 25, प्रवासी नागरिक की आज विदाई दी गई। अभी तक जिला के विभिन्न quarantineकेंद्रों से 519 प्रवासी नागरिकों को विदाई दी गई है।

DSKSITI - Large

सभी प्रवासी नागरिकों को मेडिकल चेकअप किया गया और स्क्रीनिंग भी की गई ।सभी प्रवासी मजदूर स्वस्थ पाए गए। जिला प्रशासन के द्वारा वाहन के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया गया ।इसके पूर्व इन केंद्रों पर विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें फूलों की वर्षा और ध्वनियों से सबको स्वागत करते हुए विदाई दी गई ।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From