• Saturday, 23 November 2024
जिले में संक्रमण है गंभीर, राजद विधायक ने 200 रेमडेसीविर इंजेक्शन की मांग उठाई 

जिले में संक्रमण है गंभीर, राजद विधायक ने 200 रेमडेसीविर इंजेक्शन की मांग उठाई 

DSKSITI - Small
शेखपुरा
  • 200 रेमडेसीविर इंजेक्शन जिला के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए
  • कोविड-19 संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही
  • गंभीर मरीजों की मौत हो रही है
शेखपुरा में राजद विधायक विजय सम्राट के द्वारा लगातार जिले में बढ़ते संक्रमण को लेकर पहल किया जा रहा है। अस्पताल का निरीक्षण हो अथवा आइसोलेशन केंद्र में जाकर मरीजों का हालचाल लेना । विधायक के द्वारा लगातार पहल हो रही है। इसी पहल में विधायक के द्वारा शेखपुरा जिले में रेमडेसीविर इंजेक्शन अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग स्वास्थ्य विभाग से की गई है। 
DSKSITI - Large

यह मांग स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बिहार विधानसभा के सचिव को भी पत्र लिखकर किया गया है। अपने पत्र में विधायक ने आवाज उठाते हुए कहा कि शेखपुरा जिले में कोविड-19 संक्रमण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां के मरीजों की स्थिति गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन उपलब्ध कराना बहुत आवश्यक है। बताया कि इंजेक्शन नहीं रहने के कारण गंभीर मरीजों की मौत हो रही है और वह दम तोड़ रहे हैं। अतः इस खतरा से निपटने के लिए बेहतर इलाज के लिए अविलंब 200 रेमडेसीविर इंजेक्शन जिला के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From