
दुर्गा वाहिनी द्वारा बांटा जा रहा कोरोना फाइटर काढ़ा

शेखपुरा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा वितरित किए जा रहे काढा निर्माण मे दुर्गा वाहनी के सदस्यों ने भी हाथ बढाते हुए समाज के साथ कदम से कदम चलने की संकल्प ली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा के सदस्यों ने लोगों के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 11 तत्वों से बने शुद्ध आयुर्वेद काढा का वितरण लगातार 15 वें दिन संध कार्यालय एवं बरबीधा के थाना चौक पर किया जा रहा है।
इस संबंध में सह जिला कार्यवाह अभय कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस जैसे महामारी से बचने के लिए आम लोगों को शरीर का न इम्युनीट सिस्टम को मजबूत करना होगा इसके लिए सभी लोग अपने अपने घरों में काढा का निर्माण कर चाय के जगह काढा पिने की आदत डालें विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रेमी,अरुण भगत ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए काढा पिना जरूरी है जिला व्यवस्था प्रमुख सुभाष बरवीगहिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा के साथ दुर्गा वाहनी के सदस्य बहन सोनी देबी, जुली कुमारी , रीता देवी ने बढ चढ कर भाग ली ,मौके पर भाजपा नेता संजय कुमार उर्फ कारु सिंह, दीपक कुमार, रोहित बरबीगहिया,रानाप्रताप ,अरबिंद हरिओम, बबलू कुमार, अंकुश कुमार, मनोज राय,शिवम् राज, रोहित कुमार, राजकुमार, आशुतोष सिंह सहित अन्य स्वयंसेवक लगे हुए हैं ।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!