• Sunday, 31 August 2025
घर पर चढ़कर दबंगों ने बेरहमी से पीटा, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

घर पर चढ़कर दबंगों ने बेरहमी से पीटा, महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दबंगों की दबंगई खुलकर सामने आयी। एक बाइक सवार के द्वारा भैंस में हल्का सा धक्का लगने से गुस्साए दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया। घर पर चढ़कर मारपीट किया। मैजिक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए । महिला का सिर फाड़ दिया। महिला के साथ बदतमीजी की। घर से खींचकर कई लोगों को मारपीट किया।

DSKSITI - Large

दबंगों के द्वारा इस दबंगई से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं । बताया जाता है कि दबंगों के खौफ से सभी लोग भागकर स्थानीय थाना आ गए हैं । वहां शिकायत की गई है । पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दबंगों के खौफ से सभी गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं।

इस संबंध में राजेंद्र राम के द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें चंदन यादव, वीर मनी यादव, राजकुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, अंकुर यादव सहित कई लोगों को नामजद करते हुए मारपीट करने, लड़की से छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From