• Friday, 17 October 2025
चुनावी चर्चा: नवादा लोकसभा से गिरिराज सिंह को टिकट मिलेगा या नहीं..?

चुनावी चर्चा: नवादा लोकसभा से गिरिराज सिंह को टिकट मिलेगा या नहीं..?

Vikas

एडिटर डेस्क

शेखपुरा जिले में 2 लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा पड़ता है। बरबीघा विधानसभा नवादा लोकसभा में है और शेखपुरा विधानसभा जमुई लोकसभा में है। 25 दिन बाद दोनों जगह चुनाव है परंतु स्थानीय स्तर पर राजनीति करने वाले किसी भी पार्टी के नेताओं में चुनाव को लेकर कोई सरगर्मी नहीं है। मतदाताओं को कन्वींस करने की भी कहीं कोई चहल-पहल नहीं दिखती।


बात नवादा लोकसभा कि की जाए तो यहां से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह हैं और वे केंद्रीय मंत्री भी हैं। देशभर में गिरिराज सिंह हमेशा से चर्चा में रहे हैं और टीवी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी धाक रही है। विरोधियों को पाकिस्तान भेज देना अथवा रैली में भाग नहीं लेने वालों को देशद्रोही कह देने जैसे बयानों को लेकर श्री सिंह हमेशा चर्चा में रहते हैं परंतु नवादा लोकसभा में आज वही गिरिराज सिंह फिर से चर्चा में है। गिरिराज सिंह को टिकट मिलेगा या नहीं, लोग इस बात की ही चर्चा कर रहे हैं, जबकि 11 अप्रैल को चुनाव होनी है।

अभी तक नवादा लोकसभा का परिदृश्य पूरी तरह से साफ नहीं है। मुंगेर से जदयू नेता ललन सिंह की दावेदारी के बाद में सांसद वीणा सिंह को नवादा लोकसभा से टिकट दिए जाने की चर्चा शुरुआत के दिनों में जमकर हुई परंतु एक दो दिनों से गिरिराज सिंह की वापसी की भी चर्चा होने लगी है। इन्हीं दोनों के बीच सभी चौक-चौराहों पर गिरिराज सिंह को लेकर जबरदस्त चर्चा है। देश भर में चर्चित रहे गिरिराज सिंह को अपने ही लोकसभा से टिकट के लिए संघर्ष करने की बात जमकर हो रही है। हालांकि दूसरी तरफ महागठबंधन से भी प्रत्याशी का चेहरा अभी तक साफ नहीं हुआ है। हालांकि राजद नेता तथा एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दोषी करार राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिए जाने की चर्चा जोड़ों पे है। जबकि कोंग्रेस भी दावेदारी पे अड़ गए है ।


उधर नवादा जिले के हिसुआ से विधायक अनिल सिंह नवादा लोकसभा में गणित गड़बड़ाने की रणनीति भी बना रहे हैं। इस बात की चर्चा भी जमकर हो रही है। अब देखना यह है कि इस चुनावी मौसम में आसमान पर छाए कोहरे कब छटेंगे और जनता क्या तय कर पायेगी..

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like