
चिमनी भठ्ठा पे हो रही है बाल मजदूरी, लगातार छापेमारी के निर्देश

शेखपुरा।
जुवेनाइल जस्टिस के गुणात्मक कार्यान्वन की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक में श्रम अधीक्षक को बाल श्रम की रोकथाम के लिए सभी ईंट भट्ठों ,चिमनी ,होटलों ,ढाबों पर नियमित निरीक्षण तथा सभी थाना में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी CWPO के बैठने के लिए अलग चेंबर, उनका नेम प्लेट तथा चाइल्ड फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप बिकास आयुक्त निरंजन कुमार झा ने कहा कि मानव ब्यापार की रोक थाम के लिए जिले में ब्यापक प्रचार -प्रसार की आवश्यकता है।
टोल फ्री नम्बर
उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया कि जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों पर चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नम्बर 1098 तथा महिला हेल्प लाईन का टोल फ्री नम्बर 181 का बोर्ड लगाया जाए। बैठक में मिसिंग चाईल्ड की जानकारी भी ट्रैक द चाइल्ड के पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया ।
समीक्षात्मक बैठक में श्रम अधीक्षक द्वारा यह कहने पर कि अगर कोई बच्चा अपने माँ-बाप के साथ चिमनी भट्ठा पर काम करता है तो वह बाल श्रम में नही आयगा।इस पर उपविकास आयक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि ईंट उद्योग मे बच्चो का काम करना खतरनाक है।वैसे बच्चों की पहचान कर तुरंत उसे स्कूल तथा आंगन बडी से जोड़ने की करवाई की जाय तथा श्रम अधिक्षक नियमित तौर पर चिमनी भट्ठे का भ्रमण करेंगे।
समीक्षात्मक बैठक में बाल कल्याण पुलिस इकाई के नॉडल आफिसर ने बताया कि सात दिनों केअंदर सभी थाना में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के बैठने के लिए अलग चेम्बर,नेम प्लेट तथा बाल चित्रकारी करा दी जायेगी।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंग,सहायक निदेशक बाल संरक्षण प्रमोद कुमार,सी पी ओ संदीप भारती, सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य श्रीनिवास,एल पी ओ चंदन कुमार,सी डब्लू सी अध्यक्ष अविनाश कुमार,महिला हेल्प लाइन की प्रबंधक अमिता दयाल शामिल हुए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!