6 को आएंगे मुख्यमंत्री: यात्रा को लेकर गांव में अधिकारी कर रहे जनसंवाद
6 को आएंगे मुख्यमंत्री: यात्रा को लेकर गांव में अधिकारी कर रहे जनसंवाद
शेखपुरा
आगामी 6 फरवरी को मुख्यमंत्री शेखपुरा आएंगे। पहले 8 को आने वाले थे।
यात्रा के मद्देनजर घाटकुसुंभा प्रखंड के गागौर पंचायत में रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन ने की, जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
जनसंवाद के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा, "पूरा प्रशासनिक अमला दिन-रात मेहनत कर रहा है ताकि सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकें। यहां एक ही स्थान पर पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, अमृत सरोवर, आंगनवाड़ी केंद्र और अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं विकसित की गई हैं, ताकि लोगों को सभी बुनियादी सेवाएं पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो सकें।"
जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन सरकारी योजनाओं का न केवल लाभ उठाएं बल्कि उनका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा, "इन सुविधाओं का रख-रखाव आपकी सामाजिक जिम्मेदारी है। हमें उम्मीद है कि इन योजनाओं का सदुपयोग कर गागौर पंचायत के लोग विकास की एक नई कहानी लिखेंगे।"
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। अधिकांश ग्रामीणों ने प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि वे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। एक ग्रामीण ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री स्वयं हमारे गांव आ रहे हैं।"
इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है और अधिकारी लगातार कैम्प कर योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी कर रहे हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!