• Sunday, 31 August 2025
बहकावे में आकर सीएए का विरोध कर रहे हैं लोग : डॉ महाचंद्र सिंह

बहकावे में आकर सीएए का विरोध कर रहे हैं लोग : डॉ महाचंद्र सिंह

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा (शेखपुरा)

सीएए का विरोध करने वाले लोग बहकावे में आकर इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों को भड़काने का काम विपक्षी पार्टियों के द्वारा किया गया है। जबकि सीएए कानून 3 देशों में धार्मिक आधार पे प्रताड़ना के शिकार लोगों को भारत में शरण देने और नागरिकता देने का एक कानून लाया गया है। जो मानवता के दृष्टिकोण से बहुत ही सही कानून है ।

धार्मिक आधार पर प्रताड़ना के शिकार लोगों को यदि देश सम्मान और नागरिकता देता है तो इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए। परंतु विपक्षी पार्टियों के बहकावे में आकर लोग ऐसा कर रहे हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कही। वे सीएए के समर्थन में भाजपा से जुड़े लोगों और अन्य लोगों को उक्त बातें कह रहे थे ।

DSKSITI - Large

अपने दौरे के क्रम में बरबीघा पहुंचे डॉ महाचंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास फार्मूले पर काम कर रहे हैं। ऐसे में नागरिकता कानून भी प्रताड़ना के शिकार लोगों को नागरिकता देने का कानून है। जबकि वैसे देशों के अन्य समुदाय के लोगों को नागरिकता देने का पुराना कानून भी पूर्ववत ही है। इसमें किसी तरह का परेशानी नहीं है । फिर भी अफवाह के शिकार लोग देशभर में आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने साफ कहा कि शाहीन बाग जैसे आंदोलन से जहां लोग परेशान हैं वहीं इस आंदोलन में देश को नुकसान पहुंचाने और देश को टुकड़े-टुकड़े करने के बात कहने वाले लोग भी खुलकर सामने आ गए हैं और देश के लिए यह बहुत ही खतरनाक है। और विपक्ष देश को बांटने वालों के साथ दे रहा है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता वरूण कुमार और लोजपा के नेता चिंटू सिंह शैलेंद्र कुमार सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From