• Friday, 03 May 2024
भावुक हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी। कहा, विधायक ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया सम्मान

भावुक हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी। कहा, विधायक ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया सम्मान

DSKSITI - Small

भावुक हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी। कहा, विधायक ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया सम्मान

 

शेखपुरा

 

 

बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी राजनीति और चुनाव सुधार विषय के सेमिनार में बोलते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि यहां के लोग जागरूकता की कमी है। वे जाति देखकर डॉक्टर चुनते हैं और जाति देखकर एमपी एमएलए भी चुनते हैं।

 इसी वजह से चुनाव सुधार के लिए यह जरूरी है कि लोग काम देखकर एमपी एमएलए चुनेंगे तो विकास भी होगा और राजनीति और चुनाव में सुधार भी होगा।

 

 उन्होंने अपने संबोधन में नेताओं के लिए योग्यता की जरूरत पर बल दिया और कहा कि चपरासी के लिए भी मैट्रिक पास जरूरी है फिर एमपी , एमएलए के लिए क्यों नहीं।

 

 

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय स्थित साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में हुए समापन समारोह में शामिल हुए । 7 दिनों तक यहां राजनीति और चुनाव सुधार विषय पर कार्यशाला हुआ। 

 

 

 

DSKSITI - Large

इसमें प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार, लखीसराय से विधान पार्षद अजय कुमार के साथ-साथ अन्य लोग अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। आगत अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने किया।

 

मौके पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार, जदयू नेता डॉ राकेश रंजन, शंभू यादव, पूर्व बरबीघा नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही।

 

 

बरबीघा की राजनीति को याद कर भावुक हुए मंत्री 

 

 

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की राजनीति की शुरुआत बरबीघा से हुई है। भवन निर्माण मंत्री अपने संबोधन में बरबीघा की राजनीति को याद करते भावुक हो गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यहां की जनता के प्यार से आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं परंतु काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा।

 

 कैसे-कैसे मुकदमे झेले हैं वह मुझे ही पता है। यहां के स्थानीय जदयू विधायक सुदर्शन कुमार का नाम लेते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सुदर्शन कुमार के द्वारा उनके समर्थक कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं दिया गया इस वजह से उनको यहां आना पड़ा है । यहां की राजनीति में वे अथवा कोई परिवार का लोग चुनाव नहीं लड़ेगा परंतु बरबीघा के विकास के लिए लगे रहेंगे। उनके समर्थक कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school
भावुक हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी। कहा, विधायक ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया सम्मान

मंत्री ने स्पष्ट किया कि 2015 में कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने सुदर्शन कुमार को टिकट दिलवाया और जीत में मदद की फिर 2000 में भी जदयू में आने के बाद टिकट दिलवाया और जीत में मदद की परंतु उनके साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं को विधायक के द्वारा मान सम्मान नहीं दिया गया । उनकी उपेक्षा की गई।

भावुक हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी। कहा, विधायक ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया सम्मान

बरबीघा तक नहर में पानी लाने के संकल्प को दोहराते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि मंत्री संजय झा से उनकी बात हो गई है । एक बार फिर से बात होगी और पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी और यहां तक नवादा से आने वाले नहर में पानी लाया जाएगा।

भावुक हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी। कहा, विधायक ने कार्यकर्ताओं को नहीं दिया सम्मान

उधर बरबीघा कि राजनीति में अशोक चौधरी की एंट्री के बाद जदयू के विधायक खेमे के साथ-साथ अन्य खेमों में भी काफी हलचल देखी जा रही है।

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like