• Wednesday, 08 October 2025
शेखपुरा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

शेखपुरा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

Vikas

शेखपुरा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा

शेखपुरा। 

जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। केंद्रों के भीतर और बाहर पुलिस की तैनाती रही, ताकि परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी या अवांछित गतिविधि न हो। परीक्षा समाप्ति तक किसी केंद्र से न तो अनुचित घटना की खबर मिली और न ही किसी संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी और जिला अधिकारी आरिफ अहसन विभिन्न केदो पर जांच करते दिखाई दिए।

जिला अंतर्गत कुल 11 केन्द्रों पर 4944 अभ्यर्थियों मे से केवल 3149 उपस्थित हुए 1795 अनुपस्थिति रहे।

परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चली। अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू हुआ और 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी सुबह आठ बजे से ही केंद्रों के बाहर एकत्र होने लगे थे। कई अभ्यर्थी दूर-दराज़ के इलाकों से शुक्रवार रात ही शेखपुरा पहुँच गए थे।

संदिग्धों की पहचान और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शुक्रवार रात शहर के विभिन्न होटलों में जांच-पड़ताल और तलाशी अभियान चलाया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like