
शेखपुरा में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उबाल, विभिन्न संगठनों ने निकाले कैंडल मार्च

शेखपुरा में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उबाल, विभिन्न संगठनों ने निकाले कैंडल मार्च
शेखपुरा।
कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या से शेखपुरा जिले में गहरा आक्रोश देखने को मिला। घटना के विरोध में गुरुवार को जिले भर में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा कैंडल मार्च और प्रदर्शन आयोजित किए गए। लोगों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस का शांति मार्च, आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस पार्टी ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रभात चंद्रवंशी के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला। यह आयोजन चंद्रवंशी के अध्यक्ष बनने के बाद पहला बड़ा कार्यक्रम था, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर महतो, जिला उपाध्यक्ष आनंदी कुमार यादव, श्रवण सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने इस मार्च में भाग लिया।
मार्च कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए दल्लू चौक तक पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने इस हमले को कायराना करार देते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
भाजपा ने भी दर्ज कराया विरोध, पुतला दहन कर जताया आक्रोश
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जमालपुर के लक्ष्मी मंदिर से चांदनी चौक तक निकाले गए कैंडल मार्च में भाजपा के कई प्रमुख नेता शामिल हुए।

इस मार्च में हसीनुर रहमान, विपिन मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार, मनोज सिन्हा, डॉ. मणीकांत कुमार, आकाश कश्यप, विशाल राज आनंद, सुंदरम कुमार, निखिल कुमार मोदी और मनीष कुमार ने भाग लिया।
इसी क्रम में भाजपा नेता विक्की शर्मा के नेतृत्व में लालबाग से निकले एक अन्य विरोध मार्च का समापन चांदनी चौक पर हुआ, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी
वहीं जमालपुर मोहल्ले से वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में भी कैंडल मार्च निकाला गया, जो मोहल्ले से होते हुए चांदनी चौक तक पहुंचा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आतंकियों की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!