• Friday, 22 November 2024
बिहार शरीफ में KMCH अस्पताल का शुभारंभ, डायलिसिस की व्यवस्था

बिहार शरीफ में KMCH अस्पताल का शुभारंभ, डायलिसिस की व्यवस्था

DSKSITI - Small

न्यूज़ डेस्क/नालंदा

नालंदा जिले के बिहार शरीफ के खंदकपर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में केएमसीएच अस्पताल का शुभारंभ किया गया। इस अस्पताल का उद्घाटन शेखपुरा जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया है। इस अस्पताल का संचालन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के पुत्र डॉ कुणाल कुमार और पुत्रवधू डॉ आकीर्ति कुमारी के द्वारा किया जाएगा।

DSKSITI - Large

यहां डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह का भी योगदान रहेगा। जानकारी देते हुए डॉ कुणाल कुमार ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस मशीन की व्यवस्था की गई है और यहां अन्य स्पेशलिस्ट व्यवस्था की गई है। अस्पताल के संचालन को लेकर वरिष्ठ चिकित्सकों का मार्गदर्शन भी रहेगा। जिसमें डॉ मुरारी प्रसाद सिंह शामिल रहेंगे।

यह अस्पताल डॉक्टर्स कॉलोनी में संचालित होगा जो 24 घंटे काम करता रहेगा। यहां महिला रोग विशेषज्ञ डॉ आकृति कुमारी भी अपनी सेवा और सहयोग देंगी। डॉ आकृति ने बताया कि महिलाओं से संबंधित सभी बीमारियों के इलाज और परामर्श की सुविधा यहां रहेगी। बता दें कि डॉ कुणाल आरती कुमारी पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी सेवा भी दे रहे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From