• Sunday, 31 August 2025
Bihar: सर उठाने लगे रंगदार, पुलिस होशियार, तीन गिरफ्तार

Bihar: सर उठाने लगे रंगदार, पुलिस होशियार, तीन गिरफ्तार

stmarysbarbigha.edu.in/

Bihar: सर उठाने लगे रंगदार, पुलिस होशियार, तीन गिरफ्तार 

 

लखीसराय/शेखपुरा 

 

बिहार में रंगदार सर उठाने लगे हैं । इसी को लेकर रंगदार के द्वारा व्यापारियों और चिकित्सकों से रंगदारी की मांग की जाने लगी है । ऐसे में पुलिस भी सतर्क हो गई है। और रंगदारों की गिरफ्तारी हो रही है। इसी तरह के एक मामले में रंगदारी मांगे जाने का मामला व्यापारी और डॉक्टर से सामने आया।

 

 व्यापारी और डॉक्टर से रंगदारी मांगने का जब मामला सामने आया तो पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । इसमें से 2 लोग शेखपुरा के हैं और एक लखीसराय का

 

 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लखीसराय के द्वारा प्रेस को जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल के द्वारा एक व्यवसाई से और एक चिकित्सक से 20 लाख  रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसमें 2 लोगों को चेवाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है और एक अपराधी की गिरफ्तारी लखीसराय क्षेत्र से हुई है।

DSKSITI - Large

 

 मोबाइल को भी जप्त कर लिया गया है। मिली जानकारी में बताया गया है कि अपराधियों के द्वारा तेतरहाट बाजार निवासी व्यवसाई रामदेव साव से ₹5 लाख  और सावन खैरा गांव निवासी निजी चिकित्सक कमलधारी मोदी से 15 लाख  रुपए की रंगदारी मांगी थी।

 

 इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन एसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में किया गया था। जिसमें शेखपुरा चेवाड़ा थाना के एकराम गांव से धर्मेंद्र कुमार और नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। धर्मेंद्र के सिम कार्ड से ही रंगदारी की मांग की गई थी। जबकि थाना क्षेत्र से भी एक रंगदार को गिरफ्तार किया गया। ओंकार के द्वारा इस मामले में लाइनर का काम किया गया था

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From