
Big News: जगह-जगह रफ्तार का कहर , एक की मौत, कई जख्मी

जगह-जगह रफ्तार का कहर , एक की मौत, कई जख्मी
शेखपुरा
जगह-जगह रफ्तार का कहर देखने को मिला। सोमवार को इस मामले में कई हादसे हुए और इसमें कई लोग जख्मी हुए।
रविवार की देर शाम हुए एक हादसे में एक राजमिस्त्री की मौत हो गई । यह हादसा शेखपुरा सिकंदरा रोड में बसंत गांव के पास हुई है। चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के पास अज्ञात वाहन ने राजमिस्त्री श्री महतो को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । राजमिस्त्री का काम करके घर लौट रहे। इसी दौरान वाहन ने टक्कर मार दी।
16 वर्षीय किशोर चला रहा था ई रिक्शा, हुआ हादसा
सोमवार की दोपहर 16 वर्षीय एक किशोर ई रिक्शा चलाने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया। उसे हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसा शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के दल्लू चौक से आगे रेलवे क्रासिंग के निकट हुआ है। टक्कर में ई-रिक्शा जबरदस्त रूप से क्षतिग्रस्त हो गया एवं ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

कुछ अन्य लोग भी जख्मी हुए । जख्मी को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां जख्मी बेसुध है और उसे गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावापुरी मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जख्मी की पहचान रंका गांव निवासी 16 वर्षीय रिंकू कुमार के रूप में की गई है। रिंकू रामराज यादव के पुत्र हैं।
बाइक के चक्कर में कार सवार हादसे का शिकार
सोमवार की सुबह में भी एक बड़ा हादसा हुआ। हालांकि इसमें जानमाल की क्षति नहीं हुई। परंतु हादसा भयानक हुआ। बरबीघा शेखोपुरसराय रोड में यह हादसा हुआ है। इसमें एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार सवार सड़क के नीचे गाड़ी लेकर चला गया। जिसमें भयंकर हादसा हुआ। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक और उस पर सवार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया ।
जिसमें सभी बाल बाल बचे हैं। कार सवार की पहचान समस्तीपुर जिला के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरसंड गांव निवासी साकेत कुमार के रूप में की गई। बताया कि उन लोगों का व्यवसाय जमशेदपुर में चलता है। गांव से लौटकर हुए जमशेदपुर जा रहे थे इसी दौरान अचानक सड़क पर बाइक आ गई जिसे बचाने में यह हादसा हुआ।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!