 
                        
        Live देखिए: भोले की निकली है बाराती भूत पिचास है साथी
 
            
                Live देखिए: भोले की निकली है बाराती भूत पिचास है साथी
.
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के ससबहना में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक साल झारखंड के बोकारो के कलाकार आते हैं और अपनी शानदार प्रस्तुति देते हैं । इन कलाकारों की प्रस्तुति से गांव के लोग मोहित हो जाते हैं और काफी अचंभित रहते हैं। दरअसल यह सभी कलाकार भोले के बाराती में शामिल होते हैं। नाचते गाते गांव में भ्रमण करते हैं और जीवंत प्रस्तुति देते हैं।
गीतों पर प्रस्तुति के साथ-साथ रूप सज्जा भी शानदार होती है। भोले भगवान के साथ-साथ माता पार्वती, ब्रह्मा, विष्णु, महेश की भी भूमिका में कलाकार होते हैं । इन कलाकारों के साथ-साथ भूत पिचास की भूमिका में भी बड़ी संख्या में कलाकार शामिल होते हैं और गांव में नाचते गाते अपनी प्रस्तुति देते हैं ।
इस प्रस्तुति को देखकर बड़ी संख्या में लोग अचंभित हो जाते हैं और गांव के आसपास के कई गांव के लोग इस प्रस्तुति को देखने के लिए वहां पहुंचते हैं। 

 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            