• Sunday, 31 August 2025
बरबीघा पुलिस का मुंह चिढ़ा रहा है बाइक चोर, पढ़िए अजब चोर की गजब कहानी

बरबीघा पुलिस का मुंह चिढ़ा रहा है बाइक चोर, पढ़िए अजब चोर की गजब कहानी

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा पुलिस का मुंह चिढ़ा रहा है बाइक चोर, पढ़िए अजब चोर की गजब कहानी

बरबीघा

अजब चोर की गजब कहानी का यह मामला बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले से है। यहां एक दरोगा के घर से बाइक की चोरी कर ली गई। अजब चोर की गजब कहानी यह इस तरह से है कि दो दिन पहले हुई बाइक की चोरी मामले में चोरी गए बाइक को चोर ने दरोगा के घर के पास ही लगा दिया और दूसरी बाइक चोरी कर ली।
यह बाइक दरोगा रहे शिव बचन सिंह के घर से चोरी की गई है। बाइक बभनबीघा उच्च विद्यालय के शिक्षक रजनीश कुमार की थी। बाइक का नंबर BR09P5437 पैशन प्रो बाइक की चोरी का यह मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित से मिली जानकारी में बताया गया कि सुबह 6:00 बजे बाइक चोरी की गई है। उससे पहले बाइक को घर वालों ने देखा था । दिन में बाइक चोरी कर ली गई ।
बाद में देखा गया तो एक लावारिस बाइक घर के बाहर लगी हुई थी। जिसकी पहचान दो दिन पहले बरबीघा से केवटी के व्यक्ति की चोरी गई बाइक के रूप में की गई। इस बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उधर, इस मामले में चोर की गजब कहानी सामने आई है। बता दें कि वह में लगातार बाइक की चोरी हो रही है। हर एक दिन के बाद दूसरे-तीसरे दिन बाइक की चोरी हो जाती है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। बाइक चोर गिरोह के द्वारा दरोगा के घर से बाइक चोरी करके एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दे दी गई है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From