
नीति आयोग से सरकारी स्कूल का हो रहा क्या कल्प, सभी एचएम जुड़ेंगे बाला से

बरबीघा।
गुरु गोष्ठी को दी गयी नई पहचान। बरबीघा प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने किया बाला का अवलोकन।
मध्य विद्यालय तेतारपुर के परिसर में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा 11 बजे पूर्वाह्न में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। यह बैठक/ कार्यशाला पिरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई जिसमें बरबीघा प्रखण्ड के साधन सेवी बिनोद कुमार ने पूरी कार्यशाला का संचालन किया।
सभी प्रधानधध्यापक ने BaLA का अवलोकन कर उस पर परीचर्चायें की और साथ ही साथ पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ झा और मोहम्मद नईम के द्वारा BaLA को लेकर अपनी राय रखी और सभी प्रधानधध्यापकों को अपने अपने विद्यालय में BaLA करवाने का सुझाव दिया।
एक मोनोटोनस हो रही गुरु गोष्ठी को लेकर पिरामल फाउंडेशन के राजू सिंह ने ऐसे विद्यालय में गुरु गोष्ठी करने का सुझाव दिया जो कि पहले से किसी न किसी शिक्षा के आयाम को लेकर विद्यालय कार्य कर रहा था।
तत्पश्चात इसकी पहल मध्य विद्यालय तेतारपुर से की गई जहां पर प्रधानधध्यापक अनिल कुमार द्वारा BaLA की रचना की गई और विद्यालय में सीखने सीखने के माहौल को बढ़ाते हुए शिक्षा संबंधी अध्याय को जोड़ा।
कार्यशाला में प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय माऊर ने प्रण लिया कि मध्य विद्यालय माऊर भी इस तरह की गतिविधि करेगा और यह प्रस्ताव रखा कि अगली गुरु गोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन इसी विद्यालय में होगा। गौरतलब है कि पिरामल फाउंडेशन पिछले छः महीने से जिले में शिक्षा के विकास को लेकर कार्य कर रही है। वे नए नए आयामों और योजनाओं की पहल कर रही है जिससे शिक्षा का स्तर बेहतर किया जा सके।
इस बैठक सह कार्यशाला ने सभी प्रशनध्यापक, संकुल समन्वयक, शिक्षक व साधन सेवी में एक नई ऊर्जा का असीमित संचार किया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!