
बाहुबली और बिहार: पटना के बेऊर जेल से बाहर आए अनंत सिंह

बाहुबली और बिहार: पटना के बेऊर जेल से बाहर आए अनंत सिंह
पटना
बिहार में बाहुबलियों की चर्चा देश-विदेश में सुर्खियां बनती रही हैं। एक दौर ऐसा भी था जब बिहार के बाहुबली अपने-अपने क्षेत्र में अपनी अपनी सरकार चलाते थे। नरसंहार, हथियार, लूट , अपहरण के एक दौर के बाद भी बिहार में बाहुबलियों की चर्चा आम होती है।
बिहार के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव निवासी अनंत सिंह चार बार विधायक रहे हैं । अनंत सिंह अपने क्षेत्र में छोटे सरकार के नाम से जाने जाते हैं।
मोकामा विधानसभा से लगातार विधायक रहने वाले अनंत सिंह राजनीतिक रूप से सुर्खियों में रहते हैं। वर्तमान में मोकामा से उनकी पत्नी नीलम देवी विधायक हैं।
चचाओं की माने तो 2015 में राजनीतिक अनबन से अनंत सिंह घेरे गए।
वहीं , उनके पटना आवास से इंसास राइफल का मैगज़ीन गोली बुलेट जैकेट और उनके गांव के लदमा के आवास से एक-47 बरामद होने का आरोप लगाया गया।
निचली अदालत से इस मामले में उन्हें सजा हुई। पटना उच्च न्यायालय से उन्हें आरोप मुक्त करते हुए, बरी कर दिया गया।

अनंत सिंह लोकसभा चुनाव के दौरान मुंगेर के सांसद ललन सिंह के प्रचार को लेकर अपने हाजिर जवाबी से सुर्खियों में रहे।
हालांकि वह सक्रिय रूप से प्रचार में कहीं नहीं निकले परंतु सोशल मीडिया पर उनके बयानों की खूब चर्चा होती रही ।
वह पैरोल पर बाहर आए थे जिसमें यह कहा गया था कि वह अपने भाई से जमीन बंटवारा को लेकर बाहर आए हैं।
उधर, एक बार फिर से राजनीतिक रूप से अनंत सिंह की खूब चर्चा हो रही है। बताया जाता है की जेल से बाहर निकालने के बाद सीधा वे अपने गांव लदमा गए हैं।
अनंत सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ रास्ते में उमड़ पड़ी है। वहीं गांव में भी भारी भीड़ देखी जा रही है।




जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह। pic.twitter.com/HCgBYm2hDd
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) August 16, 2024
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!