• Saturday, 23 November 2024
ब्रिलिएंट स्टूडेंट्स को मिला अवार्ड, हुए गदगद..

ब्रिलिएंट स्टूडेंट्स को मिला अवार्ड, हुए गदगद..

DSKSITI - Small

बरबीघा।

शुक्रवार के दिन जिला स्तरीय मेगा फिजिक्स कम्पीटिशन के सफल प्रतिभागियों के बीच समारोहपूर्वक पुरस्कार का वित्तरण किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी शशिशेखरम ने भाग लिया।

इनके साथ साथ जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह जाने माने सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम , एसकेआर कॉलेज बरबीघा के पूर्व प्राचार्य डॉ रामविलास सिंह , विष्णुधाम न्यास परिषद सामस के अध्यक्ष एवम प्रख्यात चिकित्सक डॉ कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह तथा पूर्व मुखिया नवीन कुमार , गौतम कुमार , राजू कुमार सहित अन्य ने भाग लिया।

ब्रिटिश फिजिक्स सह इंग्लिश कोचिंग क्लासेज द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप में दीप जलाकर किया। आगत अतिथियों का स्वागत संस्थान के आयोजक सह निदेशक वी के सिंह एवम ओंकार सिंह ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया । साथ ही संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर स्वागत की।

इस अवसर पर इस मेगा प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले 11 वीं एवम 12 वी कक्षा के लगभभग 7 सौ छात्र -छात्राओं में प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान हासिल करनेवाले छात्र छात्राओं को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया।

समारोह में उदबोधन के दौरान जिला कोषागार पदाधिकारी ने स्वरचित गीत सुनाकर उपस्थित हजारों लोंगो से जमकर तालियाँ बटोरी।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ओंकार सिंह ने मंच से घोषणा की कि प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करनेवाले छात्र छात्राओं को संस्थान मुफ्त शिक्षा देगी । साथ ही आगे की पढ़ाई में खर्च की आधी राशि संस्थान वहन करेगी। मंच संचालन जिले के ख्यातिप्राप्त उद्घोषक प्रभाकर त्रिवेदी ने किया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From