• Saturday, 23 November 2024
BOI Bank का गजब कारनामा, फिर खाता से साढ़े नौ लाख गायब, अधिकारी चुप

BOI Bank का गजब कारनामा, फिर खाता से साढ़े नौ लाख गायब, अधिकारी चुप

DSKSITI - Small

BOI Bank का गजब कारनामा, फिर खाता से साढ़े नौ लाख गायब, अधिकारी चुप

 

 

बरबीघा

 

बरबीघा बैंक आफ इंडिया शाखा से बीते वर्ष अप्रैल महीने में फर्जी चेक से निकासी किए गए 10 लाख का मामला अभी सुलझा नही है कि सोमवार को फिर एक फर्जी चेक से साढ़े नौ लाख निकासी का मामला सामने आया है।पीड़ित मालदह गांव निवासी रामाशीष प्रसाद सिंह ने मिशन ओपी में बैंक प्रबंधक,कोषाध्यक्ष और लेखपाल के विरुद्ध आवेदन दिया है।

 

 

आश्चर्य की बात यह है कि यह फर्जी निकासी भी बीते वर्ष के अप्रैल महीने में ही की गई थी।मामले को लेकर पीड़ित के पुत्र राजीव रंजन उर्फ झुन्नू सिंह ने बताया की उनके पिता अपर सहायक विद्युत अभियंता के पद से सेवानिवृत हैं बैंक ऑफ़ इंडिया में उनका बचत खाता 581610110001515 जो उनका पेंशन खाता भी है।इस खाते से उन्होंने बारह दिन पूर्व 19 दिसंबर को एक लाख की निकासी के बाद खाते को अपडेट कराया था।इस दौरान खाते से साढ़े नौ लाख रुपए की निकासी की जानकारी हुई।जिसके बाद वे हैरान हो गए।उन्होंने जब इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक को की तब प्रबंधक ने बताया की चेक संख्या 000016 के माध्यम से यह भुगतान बुद्ध मार्ग पटना स्थित केनरा बैंक के खाता संख्या 110019709640 में संत कुमार पांडे को किया गया है।जबकि पीड़ित ने बताया कि उन्होंने उक्त संख्या के चेक का उपयोग 12 दिसंबर 2019 मे भुगतान के लिए किया था।लेकिन वह 2019 में ही कैंसिल हो गया था और भुगतान किया राशि वापस भी हो गया था।जिसका अपडेट उनके पासबुक पर भी है।ऐसे में उक्त चेक को फर्जी तरीके से उसका क्लोन तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर से रुपए का भुगतान कर दिया गया।

DSKSITI - Large

 

 

उन्होंने कहा इतनी बड़ी रकम भुगतान के दौरान फोन पर उनसे पूछा तक नहीं गया।जबकि नियमानुसार चेक से पचास हजार के अधिक की निकासी पर बैंक कर्मी के द्वारा ग्राहक से फोन कर स्वीकृति ली जाती है।दुसरी तरफ इस तरह की गड़बड़ी के मामले पर शाखा प्रबंधक से पूछने के दौरान पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया जाता है।इसलिए मामले को लेकर बैंक ऑफ़ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक शांति भूषण से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।इधर फर्जी चेक से निकासी के बाद पूरे इलाके में अब इसकी चर्चा तेज हो गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From