 
                        
        बड़े भाई के बाद करंट से छोटे भाई की चली गई जान, ऑटो से गिरकर कातिब की मौत
 
            
                बड़े भाई के बाद करंट से छोटे भाई की चली गई जान, ऑटो से गिरकर कातिब की मौत
शेखपुरा
शुक्रवार की शाम शेखपुरा थाना के हथियावां ओपी के बादशाहपुर गांव में बिजली के करंट से 14 साल के किशोर बिट्टू कुमार की मौत हो गई। वहीं से पूरा रजिस्ट्री कार्यालय में कातिब का काम करने वाले 70 वर्षीय राजेंद्र सिंह की मौत ऑटो से गिरने की वजह से हो गई। वह अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।
करंट के मौत मामले में मृतक किशोर प्रमोद राम का पुत्र था। जानकारी के मुताबिक घर के दरवाजे में लगे लोहे के गेट में बिजली तार के संपर्क हो जाने से उनमे करंट आ गया। किशोर जब गेट के संपर्क में आया तो उसकी मौत हो गई।
कुछ महीने पहले मृतक के एक भाई की मौत बीमारी से हुई थी। प्रमोद राम एक पखवाड़े पहले ही कमाने के लिए दिल्ली गया है।
वहीं हथियावां में हुए सड़क हादसे में अरियरी के बेलछी निवासी 70 बर्षीय कातिब राजेन्द्र सिंह की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो पर सवार होकर कातिब में मेहुस जा रहे थे। इसी दौरान ऑटो से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई। उनके मौत पर गांव में शोक का माहौल है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            